बीच आईपीएल में राजस्थान के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने लिया क्रिकेट से संन्यास!

जिम्मी नीशम ने हाल ही में रियान पराग के साथ प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया था।

बीच आईपीएल में राजस्थान के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने लिया क्रिकेट से संन्यास!
Jimmy Neesham was hit by Riyan Parag during Rajasthan Royals’ net session. (Photo Source: Jimmy Neesham/Instagram)
Jimmy Neesham was hit by Riyan Parag during Rajasthan Royals’ net session. (Photo Source: Jimmy Neesham/Instagram)

न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो समय-समय पर अपने ट्वीट और पोस्ट से फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। नीशम का यह मजाकिया पक्ष सोशल मीडिया यूजर्स के लिए कोई नई बात नहीं है। उन्होंने एक बार फिर इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसे देख सभी लोग हैरान रह गए हैं।

दरअसल नीशम ने इंस्टाग्राम पर प्रैक्टिस सेशन की फोटो, वीडियो पोस्ट की है। जिम्मी नीशम यहां रियान पराग को बॉलिंग डाल रहे थे। इसी दौरान रियान का एक शॉट सीधा उनके चेहरे के पास से गुजरा। नीशम इस शॉट पर चोटिल होने से बाल-बाल बचे। ये सब होने के बाद उन्होंने इंस्टग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया।

कीवी ऑलराउंडर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मैं अभी से ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान करता हूं। हालांकि, इस लाइन में ट्विस्ट था। नीशम ने आगे लिखा कि रियान पराग को नेट्स में बॉलिंग करने से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने ये इंस्टाग्राम स्टोरी दो स्लाइड में लगाया था। नीशम इससे पहले भी ट्विटर पर कई फनी मीम्स, पोस्ट शेयर करने को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं।

यहां देखिए जिम्मी नीशम की वो इंस्टाग्राम स्टोरी

(Photo Source: Jimmy Neesham/Instagram)

 

नीशम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने आगामी मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं, जो 10 अप्रैल, रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। नीशम को शामिल कर टीम अपने नीचले मध्यक्रम को और भी मजबूत करना चाहेगी, क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है यहां राजस्थान की टीम कमजोर नजर आती है।

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, इनमें दो में जीत और एक में हार मिली है. राजस्थान ने अपने शुरुआती दो मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस को मात दी थी. जबकि तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को मात दी थी। दो जीत के साथ संजू सैमसन की टीम अभी अंकतालिका में चौथे पायदान पर है।