चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभाविl Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक इस सीजन में एक भी मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच में खेले जाने वाले मुकाबले की संभाविl Dream11 टीम पर डालिए एक नजर
Dinesh Karthik (Photo Source: IPL/BCCI and Twitter)
Dinesh Karthik (Photo Source: IPL/BCCI and Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022) सीजन का 22वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर बात की जाए तो उनके लिए अभी तक यह सीजन बेहद ही खराब कहा जा सकता है, जहां पर टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसके चलते अब उनके लिए इस सीजन में वापसी की राह काफी मुश्किल दिखाई दे रही है।

वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को लेकर बात की जाए तो सीजन के पहले मैच में भले ही टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उसके बाद से अभी तक RCB ने 3 लगातार मैचों में शानदार जीत हासिल की है। हालांकि इस मुकाबले में टीम की एकादश में हर्षल पटेल शामिल नहीं हो सकेंगे, जिसकी कमी गेंदबाजी में साफतौर पर देखने को मिल सकती है।

मैच जानकारी:

मैच 22 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

स्थान – डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, मुंबई

दिन और समय – 12 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट:

मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्टस एकेडमी में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलते हुए देखने को मिली है। जिसमें पिच पर हरी घास मौजूद होने से गति और उछाल दोनों देखने को मिलेंगे, लेकिन इससे बल्लेबाजों को भी अपने शॉट खेलने में काफी आनंद आने वाला है।

संभावित अंतिम एकादश:

चेन्नई सुपर किंग्स

गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब इस सीजन में एक भी गलती उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह बेहद ही मुश्किल कर देगी। जिसमें टीम इस मैच में अपने अहम खिलाड़ियों पर फिर से भरोसा कायम रख सकती है।

संभावित एकादश – रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महीश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

RCB ने अभी तक गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभाग में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल की वापसी के बाद टीम की बल्लेबाजी में और भी अधिक मजबूती देखने को मिली है।

संभावित एकादश – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, चामा मिलिंद, अकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

संभावित Dream11 टीम:

अनुज रावत, रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस (उप-कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोईन अली (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, अकाश दीप, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन।