गुजरात टाइटंस की टीम को आखिरकार इस सीजन में मिली पहली हार सनराइजर्स हैदराबाद ने दी 8 विकेट से मात
केन विलियमसन ने इस मैच में 57 रनों की शानदार पारी खेली।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 21वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेला गया। जिसमें SRH की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ गुजरात टाइटंस की टीम को उनके इस सीजन की पहली मात भी दी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस मैच में 20 ओवरों में 162 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 19.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
कप्तान हार्दिक की पारी ने टीम को पहुंचाया लड़ने लायक स्कोर तक
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद गुजरात टाइटंस की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन गिल और मैथ्यू वेड टीम को बेहतर शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके। जिसमें GT को पहला झटका गिल के रूप में 24 के स्कोर पर लगा वहीं इसके बाद टीम ने दूसरा विकेट साई सुदर्शन के रूप में 47 के स्कोर पर गंवा दिया।
जिसके बाद मैथ्यू वेड भी 19 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। डेविड मिलर भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और 15 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद GT के कप्तान हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली, जिसमें मनोहर ने जहां 21 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली वहीं हार्दिक अंत तक नाबाद रहते हुए 42 गेंदों में 50 रनों की पारी खेलकर वापस आए।
जिससे गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवरों में 162 का स्कोर बनाने में सफल रही। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, जबकि उमरान मलिक और मार्को यान्सिन के खाते में 1-1 विकेट आया।
केन विलियमसन की कप्तानी पारी और अभिषेक शर्मा ने दिलाई SRH को आसान जीत
163 के स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के ओपनिंग बल्लेबाज कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने शुरू में थोड़ा धीमी गति के साथ रन बनाए। लेकिन एक बार पूरी तरह से नजरें जमाने के बाद दोनों ने अपने शॉट काफी बेतरीन तरीके से खेले। दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी देखने को मिली। जिसके बाद अभिषेक शर्मा 42 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने कप्तान विलियमसन का बखूबी साथ दिया लेकिन वह जांघों में खिंचाव के चलते 17 रन बनाकर रिटायर हो गए। वहीं केन विलियमसन लगातार एक छोर से टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम कर रहे थे। जिसमें उन्होंने 46 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके बाद निकोलस पूरन ने 18 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।
यहां पर देखिए सनराइजर्स हैदराबाद की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने किस तरह से दी प्रतिक्रिया:
Series of events. #SRHvGT pic.twitter.com/3huJgBjIRD
— Prayag (@theprayagtiwari) April 11, 2022
Hardik is such a legend. He got someone out while he was batting pic.twitter.com/Bd7UVCnTZU
— Sagar (@sagarcasm) April 11, 2022
Swiggy to Umran Malik by the end of this season: https://t.co/wti9qtFl7Y pic.twitter.com/EK9NZtY2ld
— Silly Point (@FarziCricketer) April 11, 2022
Just give it to him before every game of his and save everyone's time imo pic.twitter.com/ek5eQBrkSX
— Prashanth S (@ps_it_is) April 11, 2022
#SRHvGT #IPL2022 pic.twitter.com/GyHgrG4aqc
— Rajeev Hitman