क्रिकेट मैदान के 5 अनोखे शॉट जिनको खिलाड़ियों ने कर दिया फेमस
पिछले एक दशक में एबी डी विलियर्स, ब्रैंडन मैकुलम और ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान ऐसे शॉट लगाए हैं, जिनको देखने के बाद सभी एक बार जरूर हैरानी में पड़ गए।
क्रिकेट हमेशा से ही बल्लेबाज़ों का खेल माना गया है। कई बल्लेबाजों ने क्रिकेट में कई ऐसे शॉट्स को विकसित किया है जिनको देखकर सिर्फ गेंदबाज ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग अचंभित हो गए। कई लोगों को इन अजूबे शॉट्स ने कायल कर दिया तो कई क्रिकेटरों ने इन शॉट्स को सीखने के लिए दिन और रात एक कर दिए।
आज से 100 साल से भी पहले लगभग सन 1890 में जब गेंदबाज बल्लेबाजों को उनकी पैर पर लगातार गेंद फेंक कर परेशान किया करते थे तब महान बल्लेबाज रंजीत सिंह जी ने सभी को बताया कि कैसे लेग ग्लांस की मदद से वो इन गेंदों को बाउंड्री के बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। सिर्फ रंजीत सिंह जी ही नहीं बल्कि महान डब्लूजी ग्रेस के भाई एडवर्ड को भी लेग साइड पर क्रॉस-बैट स्ट्रोक का राजा माना गया है।
ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट में ऐसे कई शॉट्स का आविष्कार किया जिनको आज के बल्लेबाज सीखने की कोशिश करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके शॉट्स पूरी दुनिया में उनके नाम के साथ प्रसिद्ध हो गए।
सचिन तेंदुलकर- अपरकट
“द गॉड ऑफ क्रिकेट” के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर भारत टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर हमेशा से ही अपने क्लासिकल शॉट्स के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट में कई ऐसे शॉट्स हैं जिनको खुद सचिन ने ही आविष्कार किया है। उनकी स्ट्रेट ड्राइव के सभी लोग कायल हैं। सिर्फ सचिन तेंदुलकर की स्ट्रेट ड्राइव ही नही बल्कि उनका अपर कट शॉट भी खूब मशहूर है।
साल 2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पहली बार ये शॉट खेला था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ब्लूमफोंटेन टेस्ट मैच में उन्होंने ये शॉट जानबूझकर कर खेला था। वैसे तो अपरकट शॉट का आविष्कार एडी बारलो ने 1960 में किया था लेकिन सचिन ने इस शॉट को पूरी दुनिया में विख्यात कर दिया।
दरअसल दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर गेंदों का ज़्यादा उछाल हमेशा से देखने को मिलती है। भारत इस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी कर रहा था और दक्षिण अफ़्रीका के तेज गेंदबाज मखाया नतिनी लगातार ऑफ स्टंप के पास शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंदबाजी कर रहे थे। लगातार शॉट बॉल खेलने से परेशान होकर सचिन ने सोचा क्यों ना गेंद पर ऊपर चढ़ने और उसे जमीन पर रखते हुए मारने के बजाए उसके नीचे आकर, गेंद की तेजी का इस्तेमाल करते हुए उसे थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ खेला जाए।
इस शॉट को खेलने के बाद सभी लोग अचंभित हो गए और उसके बाद से अभी तक अपरकट शॉट तमाम बल्लेबाजों का पसंदीदा शॉट बन गया। आज भी कई बल्लेबाज गेंदबाज़ों की शॉर्ट बॉल को अपरकट के सहारे ही थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ मारते हैं।
2- केविन पीटरसन- स्विच हिट
इंग्लैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने जब पहली बार स्विच हिट खेला तो उनके इस शॉट के दीवाने दिग्गज क्रिकेटर ज्योफ्री बायकाट ज्योफ्री बॉयकॉट भी हो गए थे।
पीटरसन ने पहली बार इस शॉट को मुरलीधरन के खिलाफ खेला था। तब 81 वर्षीय पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर बॉयकॉट माइक के पीछे थे। बॉयकॉट भी इस शॉट को देखकर चकित हो गए थे। हालांकि, दो साल बाद जब पीटरसन ने फिर से स्कॉट स्टायरिस को ये शॉट खेला तब इसका नाम स्विच हिट रखा गया।
आज के समय में ताबड़तोड़ बल्लेबाज जैसे डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल इस शॉट को बखूबी से खेलते हैं लेकिन केविन पीटरसन की तरह इस शॉट को खेलना अभी तक किसी भी बल्लेबाज को खेलते नही देखा।
3- रॉस टेलर – स्टैंडिंग हॉकी शॉट
2000 के दशक में रॉस टेलर का ये शॉट उनका ट्रेडमार्क शॉट रहा है। सभी गेंदबाज इस बात को बड़ी अच्छी तरह से जानते थे कि टेलर का लेग साइड हमेशा से ही उनका ताकतवर एरिया रहा है। इसीलिए रॉस ऑफ-साइड चलकर ड्रैग फ्लिक मारते थे।
साल 2019 तक, जब टेलर का एकदिवसीय मैचों में लगभग 75 का औसत था, इस स्ट्रोक ने उनकी स्ट्राइक रेट को काफी बढ़ा दिया, खासकर न्यूजीलैंड के छोटे ग्राउंड्स पर।
इस शॉट के बारे में बता दे कि ये शॉट को तब मारा जा सकता है जब गेंद को कवर की ओर चलाया जाए या ऑफ साइड पर लॉफ्ट किया जाए। बता दें कि भारत के युवराज सिंह जैसे अन्य खिलाड़ियों के पास मिड-विकेट पर बाउंड्री लगाने के लिए एक विशेष शॉट होता था, वहीं टेलर का शॉट काफी हद तक हॉकी से आता है। उन्होंने ऐसे शॉट्स कई बार आईपीएल के दूसरे संस्करण में लगाए थे।
4- डगलस मार्लियर- रैंप शॉट
आज के समय में रैंप शॉट का प्रयोग सभी प्रकार के बल्लेबाज करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि पहली बार इस शॉट का प्रयोग किसने किया था?
ज़िम्बाब्वे टीम के बल्लेबाज डगलस मार्लियर ने पहली बार रैंप शॉट का प्रयोग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था जब वो जबरदस्त मुकाबले में ग्लेन मैक्ग्रा के खिलाफ आखिरी ओवर खेल रहे थे ।
ज़िम्बाब्वे को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। डगलस ने आखिरी ओवर की पहली गेंद में रैंप शॉट खेलकर चौका जड़ दिया। इस ओवर में डगलस ने मैक्ग्रा को दो चौकें रैंप शॉट पर लगाए।
डगलस के बाद तमाम बल्लेबाज जैसे पाकिस्तान के मिस्बाह-उल-हक, इंग्लैंड के जॉस बटलर, दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स सहित तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस शॉट को कई बार खेलकर ना ही सिर्फ चौके और छक्के मारे हैं बल्कि कई मुकाबले भी जिताए हैं।
5- महेंद्र सिंह धोनी- हेलिकॉप्टर शॉट
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ना ही सिर्फ अपनी विकेटकीपिंग की काबिलियत और अपने दिमाग से मैच को जिताने के लिए जाने जाते हैं बल्कि उन्होंने एक ऐसे शॉट का आविष्कार भी किया हैं जिसको हम सभी आज के समय में हेलिकॉप्टर शॉट ही कहते हैं।
धोनी को हमेशा से ही विस्फोटक बल्लेबाज़ और मैच फिनिशर के नाम से जाना जाता है और उन्होंने कई बार इनिंग्स की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर एक बड़े लक्ष्य को बनाने में या लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जिताने में इस शॉट का प्रयोग किया हैं।
ऐसा भी कहा जाता है कि पहली बार इस शॉट को सचिन तेंदुलकर ने खेला था लेकिन धोनी ने इस शॉट की परिभाषा ही बदल दी। अगर कोई गेंदबाज आपको यॉर्कर गेंद डाल रहा हैं तो आप इस शॉट की मदद से उसको बाउंड्री के बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
इस शॉट को खेलने के लिए आपको बल्ले को लोंग हैंडल से पकड़ना होगा। जैसे ही गेंद यॉर्कर या फुल लेंथ डिलीवरी हो आपको बैट को ओवरहेड सर्कल से नीचे की तरफ लाना है और फिर उसे चेहरे तक घुमाना है।
आज के समय में अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबलों में कई बल्लेबाज़ जैसे हार्दिक पांड्या, राशिद खान, मोहम्मद शहजाद सहित तमाम खिलाड़ी इस शॉट को खेल चुके हैं लेकिन धोनी ने इस शॉट को पूरी दुनिया में प्रसिद्ध कर दिया है।