अभिषेक शर्मा की शानदार पारी से IPL 2022 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दर्ज की अपनी पहली जीत
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम IPL 2022 के सीजन में आखिरकार अपनी जीत का खाता खोलने में कामयाब रही।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 17वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें SRH की टीम ने 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल करते हुए इस सीजन में अपनी जीत का खाता खोलने में कामयाब रही। वहीं दूसरी तरफ गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की यह इस सीजन में लगातार चौथी हार थी। SRH की टीम को इस मुकाबले में 20 ओवरों में 155 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 17.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
मोईन अली के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज नहीं टिक सका अधिक देर तक
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे रॉबिन उथप्पा और रुतुराज गायकवाड़ पहले विकेट के लिए सिर्फ 25 रन ही जोड़ सके। जिसमें CSK को पहला झटका उथप्पा के रूप में लगा जो 15 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ भी 16 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
CSK की टीम पहले 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं यहां से मोईन अली और अंबाती रायडू के बीच में एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली, लेकिन 98 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका रायडू के रूप में लगा जो 27 रन बनाकर आउट हुए। जबकि दूसरे छोर पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे मोईन अली 48 रन बनाकर अपना विकेट अहम समय पर दे बैठे।
जिसके चलते CSK की टीम आखिरी के कुछ ओवरों में तेजी के साथ रन बनाने में सफल नहीं हो सकी और 20 ओवरों में टीम 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। SRH की तरफ से इस मैच में वाशिंगटन सुंदर औ टी नटराजन ने 2-2 विकेट हासिल किए।
अभिषेक शर्मा की शानदार पारी और SRH ने दर्ज की एकतरफा जीत
155 के स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देने का काम किया। जिसमें दोनों ने जहां पहले 6 ओवरों में 37 रन जोड़े वहीं इसके बाद पहले विकेट के लिए 89 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली। जिसने SRH की इस सीजन में पहली जीत को पूरी तरह से पक्का कर दिया। कप्तान केन विलियमसन जहां 32 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। वहीं अभिषेक शर्मा के बल्ले से 50 गेंदों में 75 रनों की शानदारी पारी देखने को मिली। SRH की टीम ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया।
यहां पर देखिए SRH की जीत पर सोशल मीडिया में किस तरह से सभी ने दी अपनी प्रतिक्रिया:
Form me aa jao CSK