उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा में जन्मभूमि मंदिर पहुंचे योगी आदित्यनाथ।

चौमुहां आझई गांव के पास भक्तिवेदांत गुरुकुल एंड इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण-बलराम मंदिर का CM ने उद्घाटन किया। डेयरी प्लांट का भी उद्घाटन किया। गुरुकुल के डायरेक्टर लीला पुरुषोत्तम दास और सुरपति दास ने बताया कि CM गुरुकुल के बच्चों के साथ भी समय बिताएंगे। भारतीय वैदिक संस्कृति पर आधारित गुरुकुल की स्थापना की गई है। यहां उनके द्वारा एक यूनिवर्सिटी भी 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा में जन्मभूमि मंदिर पहुंचे योगी आदित्यनाथ।
उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा में जन्मभूमि मंदिर पहुंचे योगी आदित्यनाथ।

मथुरा यूपी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान का दर्शन करके आरती उतारी। दान पात्र में रुपए डाले। वेटरनरी कॉलेज में आम का पौधा लगाया। इसके बाद चौमुहां के आझई गांव में श्रीकृष्ण बलराम मंदिर का उद्घाटन किया। यहां सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी मौजूद थीं। CM कल यानी मंगलवार शाम मथुरा पहुंचे थे।शाम को ही भाजपा सांसद और हेमा मालिनी का जवाहर बाग में महारास का कार्यक्रम था। हालांकि, बारिश ज्यादा होने के चलते कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। अब यह कार्यक्रम आज यानी बुधवार शाम को होगा।चौमुहां आझई गांव के पास भक्तिवेदांत गुरुकुल एंड इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण-बलराम मंदिर का CM ने उद्घाटन किया। डेयरी प्लांट का भी उद्घाटन किया। गुरुकुल के डायरेक्टर लीला पुरुषोत्तम दास और सुरपति दास ने बताया कि CM गुरुकुल के बच्चों के साथ भी समय बिताएंगे। भारतीय वैदिक संस्कृति पर आधारित गुरुकुल की स्थापना की गई है। यहां उनके द्वारा एक यूनिवर्सिटी भी 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगी।उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने गुरुकुल परिसर में चल रही गोशाला के बारे में भी जानकारी दी। बताया कि वर्तमान में 250 भारतीय नस्ल की गाय उनकी गोशाला में हैं। वहीं एक श्री कृष्ण डेयरी प्लांट भी तैयार किया गया है। प्लांट की क्षमता 25 हजार लीटर है।