हिमाचल प्रदेश में क्या काम करेगा 'मोदी फैक्टर' ?

पीएम मोदी को लेकर ऐसा माना जाता है कि जहां चुनावा हो रहा हो वहां उनका दौरा चुनावी समीकरण बदल देता है. ऐसे में ये देखना होगा कि क्या हिमाचल प्रदेश में 'मोदी फैक्टर' कितना कारगर साबित होता है.

हिमाचल प्रदेश में क्या काम करेगा 'मोदी फैक्टर' ?
हिमाचल प्रदेश में क्या काम करेगा 'मोदी फैक्टर' ?

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आज (8 दिसंबर 2022) आ रहे हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. जहां गुजरात में भाजपा की जीत लगभग तय मानी जा रही है. वहीं, हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस पार्टी में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. भाजपा की तरफ से पार्टी के सुपर स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के लिए कई बार प्रदेश का दौरा किया था और कई रैलियां और जनसभाओं को संबोधित भी किया था. 

मोदी फैक्टर कितना कारगर ? 

पीएम मोदी को लेकर ऐसा माना जाता है कि जहां चुनावा हो रहा हो वहां उनका दौरा चुनावी समीकरण बदल देता है. ऐसे में ये देखना होगा कि क्या हिमाचल प्रदेश में 'मोदी फैक्टर' कितना कारगर साबित होता है. इसी महीने पीएम मोदी ने हिमाचल दौरे से पहले पंजाब के अमृतसर में राधास्वामी के डेरा ब्यास में शिरक की. इस दौरान पीएम मोदी ने ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात भी किया. रिपोर्ट की माने तो पर पीएम मोदी ने डेरा में करीब एक घंटे का समय बिताया था. इस दौरान वो डेरा की सामुदायिक रसोई में भी गए थें. 

चुनाव में क्या है डेरा ब्यास के मायने ? 

दरअसल, डेरा ब्यास के अनुयायी बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश में भी रहते हैं. पीएम मोदी ने इससे पहले इसी साल पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ब्यास के प्रमुख ढिल्लों से मुलाकात की थी. ऐसा क्या ख़ास है डेरा ब्यास में जहां पीएम मोदी का लगाव रहता है.