बीजेपी सांसद निरहुआ के विवादस्पद बयान को लेकर मचा बवाल, लोग कर रहे कार्रवाई की मांग

बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ द्वारा दिए गए विवादस्पद बयान को लेकर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सांसद द्वारा दिए गए बयान का विरोध आज बुधवार को भी जारी रहा। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले विरोध-प्रदर्शन किया गया तो वहीं जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। बीते सोमवार को भी निरहुआ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को भी पत्रक दिया गया था।

बीजेपी सांसद निरहुआ के विवादस्पद बयान को लेकर मचा बवाल, लोग कर रहे कार्रवाई की मांग
बीजेपी सांसद निरहुआ के विवादस्पद बयान को लेकर मचा बवाल, लोग कर रहे कार्रवाई की मांग

बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ द्वारा दिए गए विवादस्पद बयान को लेकर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।  सांसद द्वारा दिए गए बयान का विरोध आज बुधवार को भी जारी रहा। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले विरोध-प्रदर्शन किया गया तो वहीं जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। बीते सोमवार को भी निरहुआ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को भी पत्रक दिया गया था।

दरअसल ये सारा मामला तब शुरू हुआ जब सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मुबारकपुर क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आजमगढ़ के लोगों को मनबढ़ बताया था। इसके साथ ही मनबढ़ को जेल अथवा सीधे ऊपर भेजने व ज्यादा मनबढ़ाई करने पर घुटना तोड़ देने की बात कही थी। सांसद द्वारा इस तरह का बयान दिए जाने को लेकर लोगो के मन में काफी गुस्सा है। बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किये गए प्रदर्शन के दौरान रविंद्र राय ने कहा कि ऐसा ही कुछ एक बयान लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी ने दिया था। जिसमें उन्होंने किसानों को सबक सिखाने की बात कही थी और इसके बाद उनके बेटे और भाजपा के लोगों ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दिया, जिससे चार किसान व एक पत्रकार की मौत हो गई। अब सांसद निरहुआ द्वारा दिया गया  बयान भी ऐसा ही कुछ माहौल बनाने का प्रयास है। ऐसे में समय रहते सांसद पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

राजीव यादव आगे बताते हैं कि सोमवार को एसपी को भी पत्रक देकर सांसद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन अब तक हुआ कुछ भी नहीं। संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी से सांसद के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।