तुनिशा शर्मा केस में शीजान खान को 70 दिन बाद मिली जमानत, बहन फलक नाज ने जाहिर की खुशी
टीवी सीरियल द अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल की लीड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सेट पर सुसाइड कर लिया था. तुनिशा शर्मा मामले में शीजान खान को गिरफ्तार किया गया था. एक्ट्रेस की मां ने शीजान के खिलाफ कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराई थी. शीजान खान को वसई अदालत ने 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली. इसपर एक्टर की बहन फलक नाज का रिएक्शन आया है.

Sheezan Khan Bail: टीवी सीरियल द अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल की लीड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सेट पर सुसाइड कर लिया था. तुनिशा शर्मा मामले में शीजान खान को गिरफ्तार किया गया था. एक्ट्रेस की मां ने शीजान के खिलाफ कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराई थी. शीजान खान को वसई अदालत ने 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली. इसपर एक्टर की बहन फलक नाज का रिएक्शन आया है.
JUSTIn - Vasai Court grants bail to actor SHEEZAN KHAN in #Tunisha Sharma suicide case #SheezanKhan pic.twitter.com/EmgaW4ySHl — Live Law (@LiveLawIndia) March 4, 2023
शीजान खान को मिली जमानत
शीजान खान को आज यानी 4 मार्च को महाराष्ट्र की वसई अदालत ने जमानत दे दी. अदालत ने शीजान को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी. उनकी बहन फलक नाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, अलहम्दुलिल्लाह. उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि शीजान को उनकी को-एक्टर तुनिशा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था.
फलक नाज का रिएक्शन
वहीं, ईटाइम्स से बातचीत में फलक नाज ने कहा, सच की जीत हुई है और हमें यकीन है कि हमें हाई कोर्ट से भी राहत मिल जाएगी. हम उसे देखने और 70 दिनों के बाद हमारे साथ घर वापस चलने का इंतजार नहीं कर सकते. हमारे पास शब्द नहीं है. बता दें कि तुनिशा शर्मा और शीजान खान रिलेशनशिप में थे और एक्ट्रेस की आत्महत्या से 15 दिन पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ था.
इन शोज में शीजान ने किया है काम
शीजान मोहम्मद खान का जन्म मुंबई में हुआ था और वो शो 'जोधा अकबर' में नजर आए थे. इसमें उन्होंने यंग अकबर का रोल निभाया था. इसके अलावा वो 'सिलसिला है प्यार का' सीरियल में भी काम कर चुके है. वो 'चंद्र नंदिनी', 'एक थी रानी एक था रावण', 'नजर 2', 'पृथ्वी वल्लभ' जैसे शोज में काम किया है. वहीं, टीवी शो अली बाबा दास्तान-ए-काबुल में शीजान खान की जगह एक्टर अभिषेक निगम ने ले ली है.