यहां पढ़ें टीम इंडिया की किस फॉर्मेट में क्या है रैकिंग, वनडे और टी20 में मिला है उसे फायदा

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंतजार कर रही हैं. ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करके टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने का उसे मौका मिलेगा.

यहां पढ़ें टीम इंडिया की किस फॉर्मेट में क्या है रैकिंग, वनडे और टी20 में मिला है उसे फायदा
यहां पढ़ें टीम इंडिया की किस फॉर्मेट में क्या है रैकिंग, वनडे और टी20 में मिला है उसे फायदा

नई दिल्ली : टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंतजार कर रही हैं. ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करके टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने का उसे मौका मिलेगा. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. जिसके चलते उसकी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. आइए नजर डालते हैं टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी20आई में किस रैंकिंग पर कायम है. टेस्ट में बात करें तो टीम इंडिया इस वक्त दूसरी पोजीशन पर है और वह आस्ट्रेलिया से काफी पीछे भी है. ऑस्ट्रेलिया जहां 126 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो टीम इंडिया 115 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं इंग्लैंड 107 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर और साउथ अफ्रीका चौथी पोजीशन पर है. एकदिवसीय रैंकिंग की बात की जाए तो यहां टीम इंडिया का जलवा है. न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया 114 स्थानों के अंकों के साथ पहली पोजीशन है. जबकि आस्ट्रेलिया दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरी पोजीशन में पर. जबकि इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड पहले और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर थी. न्यूजीलैंड के हाथों पहले t20i में जरूर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए अगले दो मुकाबले बेहतरीन अंदाज में टीम ने जीत लिया. जिसके चलते टीम इंडिया की रैंकिंग में सुधार हुआ है और वह 267 अंकों के साथ पहले पोजीशन पर है. हालांकि इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच ज्यादा अंकों का फासला नहीं है. इंग्लैंड भी 266 अंकों के साथ दूसरे जबकि पाकिस्तान 258 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.