आईएमटी एक्सपो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप इण्डिया की देखने को मिली झलक

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि आईएमटी एक्सपो मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्टार्ट अप इण्डिया की झलक देखने को मिली है। एक्सपो मेले में वैण्डर और उपभोक्ताओं का सीधा संवाद स्थापित का प्लेटफार्म मिला है, जोकि उद्योगिक नगरी फरीदाबाद के उद्योगिक विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

आईएमटी एक्सपो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप इण्डिया की देखने को मिली झलक
आईएमटी एक्सपो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप इण्डिया की देखने को मिली झलक

फरीदाबाद, राजस्थान क्रोनिकल :  डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि आईएमटी एक्सपो मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्टार्ट अप इण्डिया की झलक देखने को मिली है। एक्सपो मेले में वैण्डर और उपभोक्ताओं का सीधा संवाद स्थापित का प्लेटफार्म मिला है, जोकि उद्योगिक नगरी फरीदाबाद के उद्योगिक विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। 

सोमवार को आईएमटी एक्सपो के अन्तिम दिन हरियाणा पोलुशन बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेन्द्र राव, डीसी विक्रम सिंह, मुख्यमन्त्री के पूर्व राजनैतिक सलाहाकार अजय गौड़ एवं भाजपा नेता टिपरचन्द शर्मा सहित कई गणमान्य हस्तियों ने शिकायत की। मेहमानों ने एक्सपो मेले के सभी स्टालो का अवलोकन कर उत्पादों की बारीकी से विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। मेहमानों ने एक्सपो मेले में प्रदर्शनी के किये प्रयासों की भूद्धि भूरि प्रशंसा की एवं सरकार का भविष्य मे ओर प्रदान लगाने का आह्वान किया और पूरा सहयोग का वादा भी किया। प्रदर्शनी के अन्तिम दिन लगभग- 12 हजार लोगों ने उत्पादों को देखा और खरीद के आर्डर दिये। आईएमटी ओद्योगिक इकाईयों के मालिको के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती थी।
 उन्होंने बताया कि हमें अपने कारोबार मे बहुत आर्डर मिले हैं। इससे सन्तुष्ट है और आगे फिर प्रदर्शन मे भाग लेंगे। सभी ने पोलुशन बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेन्द्र राव, डीसी विक्रम सिंह सहित अन्य राजनेताओं ने आईएमटी के एक्सपो मेले लगाई गई स्टाल संचालकों को शुभ कामनाएं दी।