मैनकाइंड फार्मा ने मैनकाइंड एग्रीटेक के लॉन्च के साथ एग्री-टेक उद्योग में किया प्रवेश

मैनकाइंड फार्मा ने मैनकाइंड एग्रीटेक के लॉन्च के साथ एग्री-टेक उद्योग में किया प्रवेश

नई दिल्ली, 5 अप्रैल, 2022: भारत की अग्रणी फार्मास्युटिकल कंपनियों में से एक मैनकाइंड फार्मा ने मैनकाइंड एग्रीटेक प्रा. लिमिटेड के लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी ने कृषि क्षेत्र के तकनीकी इनोवेशन्स का उपयोग करने के लिए तेज़ी से विकसित होते भारतीय एग्री-इनपुट सेगमेन्ट में प्रवेश किया है और अब से भारतीय खेतों एवं कृषि उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। भारतीय किसानों को आधुनिक तकनीकों से लाभान्वित करने और किसानों की मदद कर ग्रामीण क्षेत्र के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने यह फैसला लिया है। 

मैनकाइंड एग्रीटेक के लॉन्च के साथ, कंपनी भारतीय किसानों को फसल सुरक्षा के समाधान जैसे खरपतवार नाशक, कीटनाशक, कवकनाशक, पौधों के विकास को बढ़ाने वाले रसायन एवं अन्य जैविक उत्पाद (weedicides, insecticides, fungicides, plant growth regulators and biologicals) उपलब्ध कराएगी। मैनकाइंड एग्रीटेक देश में खाद्य सुरक्षा की दिशा में काम करेगी। कंपनी नए तकनीकी उपकरणों में निवेश कर किसानों को सहयोग प्रदान करेगी। 

लॉन्च के अवसर पर श्री राजीव जुनेजा, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं वाईस चैयरमैन, मैनकाइंड फार्मा ने कहा, ‘‘एग्रीटेक डोमेन में अपने लॉन्च की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। पहले दो से तीन सालों में हमने इस क्षेत्र में 150 से 200 करोड़ के कैपेक्स के साथ दीर्घकालिक निवेश की योजनाएं बनाई हैं। मैनकाइंड एग्रीटेक भारतीय किसानों को फसल सुरक्षा के लिए विश्वस्तरीय तकनीकेंं उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। भारत में कृषि क्षेत्र के विकास में तकनीक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। एग्रीटेक में तकनीकी हस्तक्षेप के माध्यम से कृषि उद्योग का पैमाना बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं। अगर किसानों को सही उत्पाद और उपकरण मिलें तो वे सोच-समझ कर सही उत्पादों और सही तकनीक के उपयोग का फैसला ले सकते हैं। मैनकाइंड एग्रीटेक किसानों के लिए गुणवत्ता को सुनिश्चित करेगी।’ 

इस नए विभाग का नेतृत्व श्री पार्था सेनगुप्ता करेंगे, जो भारतीय कृषि रसायन उद्योग के दिग्गज हैं। श्री पार्था सेनगुप्ता के पास कृषि रसायन उद्योग में सेल्स एवं मार्केटिंग के क्षेत्र में तीन दशक से अधिक का अनुभव है। श्री सेनगुप्ता धानुका एग्रीटेक लिमिटेड की सीनियर लीडरशिप टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जहां वे भारत, बांग्लादेश और नेपाल में मार्केटिंग संचालन का काम संभालते थे।’ 

इस अवसर पर श्री सेनगुप्ता ने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि भारतीय कृषि उद्योग को आधुनिक उत्पाद और सेवाएं मिलें ताकि हमारे अन्नदाता गुणवत्ता के साथ समझौता किए बिना फसलें उगा सकें। हम उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक तकनीकों के साथ विश्वस्तरीय गुणवत्ता के उत्पाद उपलब्ध कराकर किसानों के सशक्तीकरण को बढ़ावा देंगे।’ 

मैनकाइंड एग्रीटेक के लॉन्च के साथ कंपनी भारतीय किसानों को विश्वस्तरीय फसल सुरक्षा तकनीकें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ‘सर्विंग लाईफके दृष्टिकोण के साथ फसल सुरक्षा का यह नया क्षेत्र भारतीय किसानों को किफ़ायती दामों पर फसल सुरक्षा के आधुनिक उत्पाद उपलब्ध कराएगा ताकि देश में घटती कृषि भूमि के बावजूद गुणवत्ता पूर्ण कृषि उत्पाद की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।