Kiara Advani- कैसी है शादीशुदा लाइफ? पैपराजी के इस सवाल को एक्ट्रेस ने किया इग्नोर, फिर दिया ऐसा जवाब?
इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कियारा आडवाणी एयरपोर्ट के अंदर जाती दिखाई दे रही हैं और पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे हैँ। हालांकि कियारा ने इस दौरान नहीं सोचा होगा कि कोई कैमरामैन उनसे ऐसा सवाल पूछने वाला है।

अक्सर देखा जाता है कि पैपराजी सितारों से बात करते हैं और कई बार उनकी बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। हालांकि कई बार सितारे उनकी बातों का जवाब देते हैं और कई बार उनको इग्नोर कर दिया जाता है। लेकिन इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कियारा आडवाणी एयरपोर्ट के अंदर जाती दिखाई दे रही हैं और पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे हैँ। हालांकि कियारा ने इस दौरान नहीं सोचा होगा कि कोई कैमरामैन उनसे ऐसा सवाल पूछने वाला है।
जी हां, इस दौरान कियारा से बात करते हुए एक पैपराजी ने ये पूछ लिया कि, आपकी शादीशुदा लाइफ कैसी चल रही है? इसके बाद कियारा आडवाणी का रिएक्शन आपको चौकाने के लिए काफी है।
इस वीडियो में आप देखेंगे कि कियारा ने ब्लैक टी शर्ट और जींस पहना है। जैसे ही वो सामने आती है एक पूछता है, कैसी हैं आप? इसपर कियारा आडवाणी कहती हैं, 'अच्छी हूं।'
View this post on Instagram
इसके बाद एक ने पूछा, भाई (सिद्धार्थ मल्होत्रा) कैसे हैं? इसपर कियारा कहती है, 'वो भी ठीक हैं।' इसके बाद उनसे पूछा जाता है कि आपकी शादाशुदा जिंदगी कैसी चल रही है? जैसे ही ये सवाल कियारा सुनती हैं वो पूरी तरह से पहले इग्नोर करती हैं। इसके बाद पैपराजी पूछता है, बताइए मैडम शादी के बाद अब आप मिली हैं।
कैसी है लाइफ? फिर कियारा रिएक्ट करते हुए कहती हैं, 'सब बढ़िया है।' इसके बाद कियारा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर अपनी अपनी तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि कुछ समय पहले कियारा और सिद्धार्थ ने एक दूसरे शादी कर ली थी।