आजम खान की विधानसभा से सदस्यता जाने पर जयंत चौधरी ने उठाया सवाल

सपा एव बीजेपी के सोशल मीडिया वार के बीच में अब कूद पड़े हैं जयंत चौधरी उन्होंने अब बीजेपी को आड़े हाथों लिया है

आजम खान की विधानसभा से सदस्यता जाने पर जयंत चौधरी ने उठाया सवाल
आजम खान की विधानसभा से सदस्यता जाने पर जयंत चौधरी ने उठाया सवाल

दिल्ली : सपा एव बीजेपी के सोशल मीडिया वार के बीच में अब कूद पड़े हैं जयंत चौधरी उन्होंने अब बीजेपी को आड़े हाथों लिया है,राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी ने आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं।

उन्होंने कहा है कि भाजपा और विपक्ष के विधायकों के साथ अलग-अलग बर्ताव हो रहा है।हेट स्पीच के एक केस में तीन साल की सजा होने के बाद आजम खान की विधानसभा की सदस्यता को रद्द कर दिया गया है।

आजम खान समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से विधायक चुने गए थे। इस कार्रवाई पर जयंत चौधरी ने सवाल उठाया है।

राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने एक ट्वीट में लिखा है

कि हाल ही में मुजफ्फरनगर दंगा मामला में भाजपा के खतौली विधायक को दो साल की सजा हुई है। इसके बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दरअसल आजम खान अक्सर विवादित भाषण देते हुए देखे जाते हैं ।