जम्मू-कश्मीर बैंक और बजाज आलियांस जनरल इंश्योरेंस ने अपनी साझेदारी के 20 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया

पुणे, 06 जून, 2022:भारत के अग्रणी प्राइवेट जनरल इंश्योरर्स में से एक, बजाज आलियांस जनरल इंश्योरेंस, और देश के सबसे पुराने प्राइवेट बैंक्स में से एक, जम्मू और कश्मीर बैंक (जेएंडके बैंक) ने आज पूरे भारत में 975 शाखाओं के बैंक के व्यापक नेटवर्क में नॉन-लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए अपने 20 साल के गठबंधन का जश्न मनाया।

विगत 20 वर्षों में, बजाज आलियांस जनरल इंश्योरेंस ने इस स्ट्रेटेजिक एग्रीमेंट के माध्यम से बैंक कस्टमर्स को हेल्थ, मोटर, होम, प्रॉपर्टी, पर्सनल एक्सीडेंट, शॉपकीपर पैकेज पॉलिसीज़ जैसे इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की पेशकश की है।

इस दो दशक की लंबी और सफल साझेदारी के माध्यम से, बजाज आलियांस और जेएंडके बैंक एक साथ लेह, केरन, जम्मू, कश्मीर और तंगधार में देखी गई अशांत प्राकृतिक आपदाओं और उरी, कश्मीर, और किश्तवाड़ आदि में देखे गए विनाशकारी भूकम्पों को  मद्देनज़र रखते हुए जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के नागरिकों के साथ कँधे से कँधा मिलाकर खड़े हैं। ऐसी ही एक घटना वर्ष 2014 की बाढ़ में देखी गई थी, जब 1,100 करोड़ रूपए से अधिक के क्लेम्स का निपटान किया गया था, जिसके अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के कमजोर नागरिकों को सुरक्षा दी गई थी। 20 वर्ष के इस एसोसिएशन ने लगभग 2 लाख नागरिकों के 1700 करोड़ रूपए से अधिक के क्लेम्स के साथ लगभग 40 लाख नागरिकों के जीवन को सफलतापूर्वक सुरक्षित किया है।

इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए, श्री तपन सिंघेल, एमडी और सीईओ, बजाज आलियांस जनरल इंश्योरेंस कहते हैं, "जम्मू और कश्मीर बैंक के साथ हमारी साझेदारी देश में पहले बैंक एश्योरेंस टाई-अप में से एक रही है, और आज 2 दशकों के बाद भी, हमारे बीच यह बंधन कायम है, जो कि हर दिन मजबूत होता जाता है। लोगों के जीवन में बदलाव लाने का जुनून ही इस कोलेबरेशन को नए आयाम प्रदान करता है। हमारे इस एसोसिएशन के माध्यम से, हमने लगभग 40 लाख भारतीयों के जीवन को सुरक्षित किया है और लगभग 2 लाख ग्राहकों के कँधे पर हाथ रखते हुए और भूकंप, बाढ़ और कई अन्य आपदाओं के दौरान उनके साथ खड़े रहकर 1700 करोड़ रुपए से अधिक के क्लेम्स का भुगतान किया है। जैसा कि हम, अगले 20 वर्षों की तरफ देख रहे हैं, हमें विश्वास है कि यह साझेदारी आगे बढ़ती रहेगी और हमारे देश के नागरिकों की बेहतरी के लिए कार्य करती रहेगी।"

इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए, श्री बलदेव प्रकाश, एमडी और सीईओ, जेएंडके बैंक कहते हैं, "वर्ष 2014 की बाढ़ ने न केवल हमारे संबंधों को पुनः परिभाषित किया, बल्कि हमारे कस्टमर्स द्वारा हम पर दिखाए गए विश्वास को बरकरार रखने और इसमें बढ़ोतरी करने के हमारे म्यूच्यूअल कमिटमेंट को प्रदर्शित किया। आज, हम इस संबंध से बेहद संतुष्ट हैं, क्योंकि यह हरदम समय की कसौटी पर खरा उतरा है।"

वे आगे कहते हैं, "भविष्य को लेकर हमारा मुख्य उद्देश्य, कस्टमर के हित को देखते हुए उनकी सर्विसेस में सुधार करना होगा, जो कि कहीं न कहीं इंश्योरेंस इन्कम में वृद्धि की वजह बनेगा। व्यावहारिक रूप से, मुझे उम्मीद है कि हम आने वाले कुछ वर्षों में बिज़नेस के साथ-साथ जनरल इंश्योरेंस सेगमेंट से इन्कम को दोगुना करने में सक्षम होंगे। बीस वर्षों के एसोसिएशन और अनुभव के साथ-साथ रिन्यूड सिग्निफिकेन्स इंश्योरेंस ने समय के साथ नए आयाम छुए हैं, मुझे लगता है कि हमारी म्यूच्यूअल रिलेशनशिप पर्याप्त परिपक्व हो चुकी है और आने वाले समय में भी यह बरकरार रहेगी।"

उक्त जश्न की घोषणा, बजाज आलियांस जनरल इंश्योरेंस और जेएंडके बैंक के बीच लम्बे समय से जारी साझेदारी को मजबूत करने का भी प्रतीक है। बजाज आलियांस पॉलिसीहोल्डर्स को बेहतर मूल्य, सर्विस और कस्टमर-सेंट्रिक इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स प्रदान करना जारी रखेगा। यह साझेदारी मूल्यवान इंश्योरेंस सॉल्यूशंस के साथ घाटी के नागरिकों के जीवन को सुरक्षित रखने के प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध है।

 

About Jammu and Kashmir Bank

Jammu and Kashmir Bank (J&K Bank) is a Scheduled Commercial Bank and one of the oldest private sector Bank in India, incorporated in 1938. Bank is listed on the NSE and the BSE and has its Corporate Headquarters at Srinagar. Bank functions as a leading bank in the Union Territories of Jammu & Kashmir and Ladakh and is designated by Reserve Bank of India as its exclusive agent for carrying out banking business for the Government of Jammu & Kashmir and Ladakh. J&K bank caters to banking requirements of various customer segments which includes Business enterprises, employees of government, semi-government and autonomous bodies, farmers, artisans, public sector organizations and corporate clients. The bank also offers a wide range of retail credit products, including home, personal loans, education loan, agriculture, trade credit and consumer lending, a number of unique financial products tailored to the needs of various customer segments.

About Bajaj Allianz General Insurance

Bajaj Allianz General Insurance is India’s leading private general insurance company. Bajaj Allianz is a joint venture between Bajaj Finserv Limited, India’s most diversified non-bank financial institution, and Allianz SE, the world’s leading insurer and largest asset manager. Bajaj Allianz General Insurance offers general insurance products such as motor insurance, home insurance, health insurance as well as other unique insurance plans such as pet dog insurance, wedding insurance, event insurance, and film insurance. The Company began its operations in 2001 and has been constantly expanding its operations to be close to its customers. Today, it has a pan-India presence in close to 1,000 towns and cities. Bajaj Allianz General Insurance has received the issuer rating of [ICRA]AAA from ICRA Limited. This rating indicates the highest degree of safety regarding timely servicing of financial obligations.