IPL 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर
दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन में काफी जबरदस्त खेल दिखाया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 24वां लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक दोनों ही टीमों से इस सीजन में शानदार खेल देखने को मिला है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक-तालिका में 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम भी 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।
पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच को आखिर में 3 रनों से अपने नाम किया था, जिसमें टीम के लिए बल्ले से जहां शिमरोन हेटमायर ने अहम भूमिका अदा की थी, वहीं गेंद से युजवेंद्र चहल का एक बार फिर से कमाल देखने को मिला था। अभी तक इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम का गेंदबाजी क्रम काफी शानदार देखने को मिला है।
वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस टीम की बात की जाए तो उन्होंने सीजन के अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए उसे अपने नाम किया था। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें अपने पिछले मुकाबले में सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद टीम सभी विभाग में शानदार खेल दिखा रही है।
मैच जानकारी:
मैच 24 – राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस
स्थान – डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, मुंबई
दिन और समय – 14 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर
लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट:
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो अब वहां पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलते हुए साफतौर पर देखा जा सकता है, जिसमें पिच का बर्ताव थोड़ा धीमा होना भी है। वहीं टॉस जीतने वाली टीम ओस को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी।
संभावित अंतिम एकादश:
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की इस मैच को लेकर संभावित एकादश की बात की जाए तो पिछले मुकाबले में जॉस बटलर के साथ देवदत्त पद्दीकल को पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया था, जिसमें कप्तान इस क्रम के साथ आगे जारी रखना चाहेंगे। वहीं गेंदबाज में युवा खिलाड़ी कुलदीप सेन ने भी अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया था।
संभावित एकादश – जोस बटलर, रीस वैन डर डुसेन, देवदत्त पद्दीकल, संजू सैमसन (विकेटकीपर, कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस की इस मैच को लेकर संभावित एकादश की बात की जाए तो पिछले मुकाबले में भले ही टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इसके बावजूद कप्तान हार्दिक पांड्या उसी एकादश के साथ खेलना पसंद कर सकते हैं।
संभावित एकादश – मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकांडे।
संभावित Dream11 टीम:
जोस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, साई सुदर्शन, देवदत्त पद्दीकल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्युसन, राशिद खान।