उदयपुर अहमदाबाद रेल मार्ग पर स्थित रेल पुल ब्लास्ट में आतंकी कनेक्शन की जांच: NIA के बाद NSG, IB टीम भी उदयपुर पहुंची,
उदयपुर अहमदाबाद रेल मार्ग पर स्थित रेल पुल पर हुए विस्फोट को लेकर सघन जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
उदयपुर अहमदाबाद रेल मार्ग पर स्थित रेलवे पुल पर एक धमाका, जिसने रविवार को पूरे राजस्थान को हिला कर रख दिया। क्या यह आतंकी घटना है या किसी की शरारत। आखिर इसके पीछे मकसद क्या था? फिलहाल NIA, स्टेट ATS समेत तमाम एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हैं। सोमवार को नेशनल सिक्योरिटी गाड्र्स(NSG) और इंटेलिजेंस ब्यूरो(IB) की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और इन्वेस्टिगेशन शुरू की।