उदयपुर अहमदाबाद रेल मार्ग पर स्थित रेल पुल ब्लास्ट में आतंकी कनेक्शन की जांच: NIA के बाद NSG, IB टीम भी उदयपुर पहुंची,

उदयपुर अहमदाबाद रेल मार्ग पर स्थित रेल पुल पर हुए विस्फोट को लेकर सघन जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

उदयपुर अहमदाबाद रेल मार्ग पर स्थित रेल पुल ब्लास्ट में आतंकी कनेक्शन की जांच: NIA के बाद NSG, IB टीम भी उदयपुर पहुंची,
उदयपुर अहमदाबाद रेल मार्ग पर स्थित रेल पुल ब्लास्ट में आतंकी कनेक्शन की जांच: NIA के बाद NSG, IB टीम भी उदयपुर पहुंची,

उदयपुर अहमदाबाद रेल मार्ग पर स्थित रेलवे पुल पर एक धमाका, जिसने रविवार को पूरे राजस्थान को हिला कर रख दिया। क्या यह आतंकी घटना है या किसी की शरारत। आखिर इसके पीछे मकसद क्या था? फिलहाल NIA, स्टेट ATS समेत तमाम एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हैं। सोमवार को नेशनल सिक्योरिटी गाड्‌र्स(NSG) और इंटेलिजेंस ब्यूरो(IB) की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और इन्वेस्टिगेशन शुरू की।

 पूरे मामले में आतंकी गतिविधियों के एंगल से भी जांच की जा रही है। सीएम गहलोत ने कहा है कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को बुलाया गया है। हर एंगल से जांच होगी। वहीं, ट्रैक को रेलवे की ओर फिट घोषित कर दिया गया है। अब ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किशन ने बताया, उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन शाम 5 बजे रवाना होगी।
NIA के पुलिस अधीक्षक रवि चौधरी ने भी घटनास्थल का दौरा किया। टीम ने मौके से सैंपल लिए। इस दौरान ATS के अधिकारी भी उनके साथ रहे। हर चीज को लोकल ATS ने ब्रीफ कर बताया। वहीं, आईबी की टीम जॉइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में टीम आई है। उन्होंने भी मौके पर निरीक्षण किया।