IND Vs NZ 3rd T20I Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से रौंदा, 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा
nd vs Nz 3rd T20I: भारत की T20I में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है.

Ind vs Nz 3rd T20I: भारत ने दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में T20I रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है. भारत ने अहमदाबाद में बुधवार को न्यूजीलैंड को 168 रनों से करारी शिकस्त देकर T20I में रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है.
शुभमन गिल के नाबाद 126 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 4 विकेट पर 234 रन का स्कोर का विशाल स्कोर बनाया. भारत का पुरुष टी20आई में यह पांचवा सर्वाधिक टोटल है. शुभमन गिल अब अपनी इस पारी की बदौलत टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.
इस लक्ष्य के जबाव में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में ही 66 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने 168 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड ने रांची में खेला गया सीरीज का पहला मैच 21 रनों से अपने नाम किया था, जबकि लखनऊ में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने 6 विकेट से उसे मात देकर सीरीज में बराबरी की थी.