350 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट की तरह चमकने वाला यह गाजियाबाद का नया रेलवे स्टेशन
रेल मंत्रालय के द्वारा शनिवार को गाजियाबाद के नए स्टेशन की कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं। लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट की तरह चमकने वाला यह गाजियाबाद का नया रेलवे स्टेशन गाजियाबाद वासियों की खुशी को कई गुना बढ़ा देगा। गाजियाबाद में सांसद वी.के. सिंह के अथक प्रयासों से बनने जा रहे इस रेलवे स्टेशन टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह 3 मंजिला नई इमारत वाला रेलवे स्टेशन बेहद आधुनिक और सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। गाजियाबाद जंक्शन से 200 ट्रेन ठहरकर चलती हैं । यहां से यात्री कई राज्यों में अपनी यात्रा के लिए आते है और ट्रेन पकड़ते है । सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिसके जब यह नया स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा तो कई तरह की आधुनिक सुविधाओं का यात्रियों को लाभ होगा।
नई दिल्ली : रेल मंत्रालय के द्वारा शनिवार को गाजियाबाद के नए स्टेशन की कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं। लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट की तरह चमकने वाला यह गाजियाबाद का नया रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) गाजियाबाद वासियों की खुशी को कई गुना बढ़ा देगा।
Imbuing Modern Outlook: The proposed design of the to-be redeveloped Ghaziabad Railway Station in Uttar Pradesh. pic.twitter.com/P3wq5yuxFv — Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 26, 2022
गाजियाबाद में सांसद वी.के. सिंह के अथक प्रयासों से बनने जा रहे इस रेलवे स्टेशन टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह 3 मंजिला नई इमारत वाला रेलवे स्टेशन बेहद आधुनिक और सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। गाजियाबाद जंक्शन से 200 ट्रेन ठहरकर चलती हैं । यहां से यात्री कई राज्यों में अपनी यात्रा के लिए आते है और ट्रेन पकड़ते है । सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिसके जब यह नया स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा तो कई तरह की आधुनिक सुविधाओं का यात्रियों को लाभ होगा।
ये सुविधाएं मिलेंगी
1.आधुनिक मल्टीलेवल वाहन पार्किंग बनेगी, यात्रियों के बैठने के लिए बड़ा वेटिंग एरिया होगा।
2.स्टील की बेंच लगेगी, प्लेटफार्म पर स्वचालित सीढ़ियां बनेंगी।
3.रैंप वाला फुटओवर ब्रिज बनेगा। और डोरमेट्री और रेस्टरूम होंगे।
4.वीआईपी लॉज बनेगा, एफओबी पर लिफ्ट का प्रावधान होगा
5.ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगेंगी, एलईडी डिस्प्ले बोर्ड होंगे।
6.आरओ का शुद्ध पानी और साफ सुथरे शौचालय होंगे।
7.सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, ओला, उबर सेवा की सुविधा होगी।
8.इलेक्ट्रिक बस का परिसर मैं स्टॉपेज होगा।
वीके सिंह( क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री)- 350 करोड़ की लागत में गाजियाबाद रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर विश्वस्तरीय स्टेशन बनेगा। फिलहाल टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तय समयावधि में रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा।