Gadar 2 Movie Preview: अब ऐसा दिखता है 'गदर' का छोटा बच्चा, पाकिस्तानी फौज को धूल चटाएगा तारा सिंह का बेटा 'जीते'
22 साल बाद सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल गदर 2 आ रहा है, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. सनी का एंग्री मैन अवतार और अमीषा पटेल का मासूम चेहरा आज भी फैंस को याद है. इसके अलावा 'गदर' में चाइल्ड आर्टिस्ट उत्कर्ष शर्मा ने भी शानदार काम किया था. उत्कर्ष ने सनी और अमीषा के बेटे चरणजीत का किरदार निभाया था. उत्कर्ष 22 साल में काफी स्मार्ट हो गए है. गदर 2 में उत्कर्ष शर्माउत्कर्ष शर्मा ने 'गदर' में दर्शकों को प्रभावित किया और लगभग 22 साल बाद एक बार फिर से वो गदर 2 में दिखेंगे.

22 साल बाद सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल गदर 2 आ रहा है, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. सनी का एंग्री मैन अवतार और अमीषा पटेल का मासूम चेहरा आज भी फैंस को याद है. इसके अलावा 'गदर' में चाइल्ड आर्टिस्ट उत्कर्ष शर्मा ने भी शानदार काम किया था. उत्कर्ष ने सनी और अमीषा के बेटे चरणजीत का किरदार निभाया था. उत्कर्ष 22 साल में काफी स्मार्ट हो गए है.
गदर 2 में उत्कर्ष शर्मा
उत्कर्ष शर्मा ने 'गदर' में दर्शकों को प्रभावित किया और लगभग 22 साल बाद एक बार फिर से वो गदर 2 में दिखेंगे. एक्टर ने साल 2018 में फिल्म 'जीनियस' के साथ लीड एक्टर के रूप में अपनी शुरुआत की. इसके अलावा वो तुम्हारे हवाले वतन साथियों, प्रपोज, स्टिल लाइफ में नजर आ चुके है. एक्टर ने 'पर्पज' और 'होम' नाम की दो शॉर्ट फिल्म भी बनाया है.
View this post on Instagram
भारतीय सैनिक के रोल में दिखेंगे उत्कर्ष
View this post on Instagram
उत्कर्ष शर्मा अब 28 साल के हो गए है और इतने सालों में वो काफी स्मार्ट और हैंडसम हो गए है. फिल्म में इस बार वो खतरनाक एक्शन सीन करते दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर भारतीय सैनिक की भूमिका निभाएंगे. खबरों की मानें तो कहानी 1970 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती हुई कहानी में 20 साल का लीप लेगी. इस बार तारा सिंह अपनी प्यारी पत्नी सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे की जान बचाने के लिए सीमा पार करेंगे.
गदर को लेकर सनी देओल ने कही थी ये बात
गदर के एक्टर सनी देओल ने इंडियन एक्सप्रेस को दिये एक बयान में कहा था, गदर पर्सनली और प्रोफेशनली मेरे जीवन का एक प्रमुख हिस्सा रही है. गदर से तारा सिंह सिर्फ एक नायक नहीं हैं, बल्कि एक संस्कारी आइकन बन गए हैं, जिन्होंने सभी बाधाओं को पार कर लिया और अपने परिवार और प्यार के लिए सभी सीमाओं को पार कर लिया. 22 साल बाद टीम के साथ सहयोग करना शानदार अनुभव था. बता दें कि गदर 2 इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.