Entertainment News Live: आज हार्दिक-नताशा उदयपुर में लेंगे सात फेरे, अनुष्का-विराट समेत ये गेस्ट होंगे शामिल!

Entertainment News Live: आज हार्दिक-नताशा उदयपुर में लेंगे सात फेरे, अनुष्का-विराट समेत ये गेस्ट होंगे शामिल!
Entertainment News Live: आज हार्दिक-नताशा उदयपुर में लेंगे सात फेरे, अनुष्का-विराट समेत ये गेस्ट होंगे शामिल!

केएल राहुल और अथिया शेट्टी होंगे शामिल?

अनुष्का और विराट शामिल होंगे हार्दिक-नताशा की शादी में

अनुष्का शर्मा और पति विराट कोहली को मंगलवार मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों ने पैपराजी को पोज भी देते दिखे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी समारोह के लिए उदयपुर जाते दिखे.

Dream Girl 2 इस दिन हो रही रिलीज

‘बेशर्म रंग’ गाना कैसे शूट हुआ? 

शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ को दर्शकों ने काफी पसन्द किया था. इस गाने को लेकर काफी विवाद भी हुआ. वैभवी बताती है कि मौसम ने उनका साथ नहीं दिया और जब वे शूटिंग कर रहे थे तब बहुत हवा चल रही थी और बारिश भी हो रही थी. हालांकि जब शाहरुख सेट पर पहुंचे, तो सूरज निकला और मौसम अचानक खुशनुमा हो गया.

गुरुदत्त की बहन ललिता लाजमी का निधन

दिवंगत एक्टर और फिल्म निर्देशक गुरुदत्त की बहन ललिता लाजमी का निधन हो गया. उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीं पर' में स्पेशल अपीयरेंस दिया था. जहांगीर निकोल्सन आर्ट फाउंडेशन ने लाजमी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर साझा की.

आज हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक करेंगे शादी

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने साल 2020 लॉकडाउन में गुपचुप तरीके से शादी किया था. आज कपल एक बार फिर से एक-दूसरे से शादी करने जा रहे है. दोनों वैलेंटाइन्स डे पर उदयपुर में ग्रैंड तरीके से शादी करेंगे. कपल और उनके परिवार के सदस्य राजस्थान के लिए रवाना हो चुके है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी से पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत मनाए जाएंगे.

फराह खान की स्पेशल पार्टी

फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करते दिख रही है. वीडियो में साजिद खान, अब्दु रोजिक, निमरित कौर, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालिन भनोट, अर्चना गौतम बिग बॉस का एथंम गाते नजर आ रहे है. वीडियो में सानिया मिर्जा, चंकी पांडे, गौतम गुलाटी और अरबाज खान भी शामिल हुए. फराह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'पार्टी ऑफ द ईयर!! #bigboss16 .. #myfavouriteshow #MANDLIROCKS.