एक घटिया वजह से Arshi Khan (अर्शी खान) का ना जुड़ चुका है Shahid Afridi संग
बिग बॉस 11 सबसे ज्यादा चर्चा में अर्शी खान और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की नोकझोंक के कारण रहा था. कई ऐसे मौके आए जब दोनों एक-दूसरे पर चीखती-चिल्लाती दिखीं. दोनों ने एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए वो बातें भी कह डाली, जिसकी चर्चा पब्लिक में नहीं की जाती. दरअसल एक मौके पर सपना चौधरी ने अर्शी खान को चिढ़ाने के लिए पुणे-गोवा स्कैंडल की याद दिला दी. इतना सुनना ही था कि अर्शी फूट-फूटकर रोने लगी.
बिग बॉस 11 सबसे ज्यादा चर्चा में अर्शी खान और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की नोकझोंक के कारण रहा था. कई ऐसे मौके आए जब दोनों एक-दूसरे पर चीखती-चिल्लाती दिखीं. दोनों ने एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए वो बातें भी कह डाली, जिसकी चर्चा पब्लिक में नहीं की जाती. दरअसल एक मौके पर सपना चौधरी ने अर्शी खान को चिढ़ाने के लिए पुणे-गोवा स्कैंडल की याद दिला दी. इतना सुनना ही था कि अर्शी फूट-फूटकर रोने लगी.
आखिर क्या था पुणे-गोवा स्कैंडल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्टूबर 2016 में पुणे में एक सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ था. इस केस के साथ अर्शी खान का नाम भी जोड़ा गया था. पुलिस ने अर्शी को दो पुरुष एजेंट्स के साथ गिरफ्तार किया. उसके बाद अर्शी को रेस्क्यू शेल्टर होम में भेज दिया गया था। ऐसा कहा जाता है कि बाद में अर्शी वहां से भाग गईं थीं.
आज है अर्शी का जन्मदिन
अफगानिस्तान में जन्म लेनेवाली और भोपाल में पलने वाली अर्शी आज अपना जन्मदिन मना रही है. अर्शी अक्सर अपनी बातों के कारण चर्चा में रहती है या फिर यह कहें, तो गलत नहीं होगा कि अर्शी को पता है कि किस तरह से चर्चा में रहा जाता है. एक बार अर्शी यह कहकर चर्चा में आ गई थी कि वह शाहीद अफरीदी के बच्चे की मां बनने वाली है. बात साल 2015 की है, जब अर्शी खान ने अपने ट्वीट में यह लिख कर तहलका मचा दिया था कि वह अफरीदी के साथ संबंध बना चुकी हैं, एक अन्य इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि शाहिद तो मेरे महबूब रहे हैं एक्टर राजीव खंडेलवाल के टॉक शो जज्बात में उन्होंने कहा था कि अफरीदी के उनके ऊपर बहुत एहसान है. उन्होंने यह भी स्वीकारा कि उन्हें अपने ट्वीट में अफरीदी को लेकर भद्दा मज़ाक नहीं करना चाहिए था.