सचिन पायलट पर CM गहलोत का पलटवार, बोले- 'जो विधायक मानेसर गए थे वह अमित शाह को 10 करोड़ वापस लौटाएं
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस खेमे के बीच की खींचतान एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. बीते शनिवार को बाड़मेर में जहां पेपर लीक और भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Former Deputy CM Sachin Pilot) ने सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर हमला बोला था.
Ashok Gehlot targeted BJP and Amit Shah: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस खेमे के बीच की खींचतान एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. बीते शनिवार को बाड़मेर में जहां पेपर लीक और भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Former Deputy CM Sachin Pilot) ने सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर हमला बोला था. उधर, गहलोत ने रविवार को धौलपुर में पायलट पर पलटवार किया...
गहलोत ने 2020 के दौरान पायलट खेमे की बगावत को याद करते हुए निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार गिराने की पूरी साजिश रची गई और करोड़ों खर्च किए गए लेकिन मैंने विधायकों का समर्थन कर सरकार बचा ली.
धौलपुर में बोले मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 “मानेसर जाने वाले विधायकों ने जो 10-10 करोड़ अमित शाह से लिए हैं उन्हें वापस लोटाए, यदि खर्च हो गए तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहकर मैं वापस दिलवाऊँगा नहीं लौटाएंगे तो शाह का दबाव बना रहेगा
@SachinPilot | @GovindDotasra | pic.twitter.com/2M2O9ZDegu — Rajasthan Chronicle (@RajasthanChron) May 8, 2023
‘अमित शाह के पैसे वापस करने जरूरी’
अशोक गहलोत ने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई भी विधायक अमित शाह का पैसा अपने पास न रखे. उनका पैसा जल्द से जल्द लौटाना जरूरी है, क्योंकि अगर उनके द्वारा दिया गया पैसा रखा जाता है तो वह हमेशा विधायकों पर दबाव बनाए रखेंगे. धमकाएंगे और डराएंगे.
“मानेसर गए विधायकों ने जो 10-20 करोड़ अमित शाह से लिए हैं वो उन्हें वापस लौटाएं और यदि खर्च हो गए हों तो मैं कांग्रेस अध्यक्ष से कहकर दिलवा दूंगा लेकिन वो पैसे वापस दो"
- धौलपुर में अशोक गहलोत pic.twitter.com/4SvLqLHDsf — राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM) May 7, 2023
इतना ही नहीं सीएम गहलोत ने गुजरात और महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि अमित शाग ने इन दोनों राज्यों में भी यही किया. महाराष्ट्र में धमकियों से दो टुकड़ों में बंटी शिवसेना, 25 विधायक उठा ले गए.
‘विधायक ईमानदारी से काम करें’
वहीं, मानेसर जा रहे विधायकों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘आपने गलती की है, कोई बात नहीं, इसे भूल जाइए. अगर आपने पैसे खर्च किए हैं तो भी मुझे बताएं. मैं आलाकमान से दिलवा दूंगा, लेकिन अमित शाह का पैसा लौटाएं, ताकि कोई दबाव न रहे और विधायक ईमानदारी से काम कर सकें.