Atiq Ahmed News Live Updates : आखिर नैनी जेल में सुरक्षित पहुंच ही गया अतीक अहमद , 24 घंटे में तय किया 1300 KM का सफर
माफिया अतीक अहमद आखिरकार प्रयागराज की नैनी जेल पहुंच ही गया। गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज के नैनी जेल तक का सफर लगभग 1300 किलोमीटर था। सड़क मार्ग से 25 घंटे में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अतीक अहमद को नैनी जेल में शिफ्ट करवाया गया।
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद आखिरकार प्रयागराज की नैनी जेल पहुंच ही गया। गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज के नैनी जेल तक का सफर लगभग 1300 किलोमीटर था। सड़क मार्ग से 25 घंटे में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अतीक अहमद को नैनी जेल में शिफ्ट करवाया गया।
#WATCH | Security at Prayagraj's Naini Central Jail as mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf are being brought here by police today, in connection with a murder case pic.twitter.com/cPBiDW7lxk — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 27, 2023
इस दौरान अतीक की बहन ने अपने भाई के एनकाउंटर की आशंका भी जताई थी हालांकि अतीक नैनी जेल में सुरक्षित पहुंच गया है। अब कल अतीक को उमेश पाल हत्याकांड मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है अतीक
कोर्ट के फैसले के बाद अतीक को वापस साबरमती जेल भेज दिया जाएगा। नैनी जेल पहुंचते ही जेलर कार्यालय के पास अतीक को रोका गया और उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया। उसके बाद ही अतीक को अंदर जाने दिया गया। जिस बैरक में अतीक को रखा गया है वह हाई सिक्योरिटी से लैस है।
कल एमपी एमएलए कोर्ट में होगा पेश
सुरक्षा को देखते हुए नैनी जेल के चारों तरफ पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया था। यहां नैनी, औद्योगिक क्षेत्र, दारागंज, घूरपुर, करछना थाने की फोर्स जेल के बाहर तैनात की गई थी। बता दें कि अतीक अहमद पर उमेश पाल के अपहरण और हत्या का आरोप है। इसे लेकर कल प्रयागराज में एमपी-एमएलए कोर्ट में अतीक को पेश किया जाएगा।