राजस्थान विधानसभा सत्र: स्पीकर CP जोशी ने BJP विधायकों को लौटाए हुए आईफोन वापस लेने के दिए निर्देश, जानिए पूरा मामला

राजस्थान विधानसभा सत्र: स्पीकर CP जोशी ने BJP विधायकों को लौटाए हुए आईफोन वापस लेने के दिए निर्देश, जानिए पूरा मामला

जयपुर : राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजप विधायकों को लौटाए हुए आईफोन वापस लेने के निर्देश दिए। स्पीकर जोशी ने कहा कि विधानसभा के कहने पर राज्य सरकार ने सभी विधायकों को आईफोन दिए थे। ताकि बजट और दूसरी सामग्री देख सकें। आप निवेदन माने या न मानें इसलिए मैं अध्यक्ष के नाते सभी की अनुमति से यह निर्देश देता हूं कि भाजपा विधायक लौटाए हुए आईफोन विधानसभा से वापस ले लें और इनका उपयोग करें। उल्लेधखनीय है कि सीएम गहलोत ने 23 फरवरी को बजट भाषण के दौरान सभी विधायकों को आईफोन देने की घोषणा की थी। 

भाजपा विधायकों ने लौटा दिए थे आईफोन

सीएम गहलोत की बजट घोषणा के कुछ दिनों बाद ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आईफोन लौटाए जाने की घोषणा कर दी थी। भाजर प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद भी भाजपा विधायकों में आईफोन को लौटाने को लेकर मतभेद दिखा। कुछ विधायकों ने फोन लौटा दिए थे। लेकिन कुछ विधायकों ने दबे स्वर में फोन लौटाने से इंकार कर दिया था। हालांकि, बाद में सख्ती बरतने पर भाजपा के सभी विधायकों ने विधानसभा को सरकार द्वारा दिए गए आईफोन लौटा दिए थे। 

साभार : लाईव हिन्दुस्तान