स्वाति मालीवाल ने बाबा राम रहीम की पैरोल पर उठाए सवाल तो मनोहर लाल बोले-इसमें मेरा कोई रोल नहीं
Baba Ram Rahim Parole : पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राम रहीम को 7 से 27 फरवरी के बीच पैरोल दिया गया था. 20 फरवरी को वहां मतदान हुआ था. इसके बाद 17 जून को 30 दिनों के लिए राम रहीम को पैरोल दी गई थी. 2 दिन बाद हरियाणा में 46 नगर पालिकाओं के लिए मतदान हुआ था और तीसरी बार अब पैरोल दी गई है
राजस्थान क्रॉनिकल, नई दिल्ली : आदमपुर उपचुनाव को लेकर चल रही सरगर्मियों के बीच दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरमीत राम रहीम को मिली पैरोल को लेकर हरियाणा सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. राम रहीम रेप और हत्या के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है, जिसे 14 अक्टूबर को 40 दिनों की पैरोल दी गई है. मालीवाल ने मनोहर सरकार से पूछा है कि इतने खतरनाक शख्स को बार-बार पैरोल कैसे दी जा रही है.
कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को रेप & हत्या के जुर्म में उम्रक़ैद की सज़ा दी है।क्यों ऐसे खतरनाक शख्स को बार बार पैरोल दी जा रही है? वो पैरोल में प्रवचन और गाने बनाता है और हरियाणा सरकार के कुछ नेता ताली बजाते हैं, ‘भक्ति’ में लीन है!
हरियाणा सरकार तुरन्त गुरमीत की पैरोल ख़तम करे! pic.twitter.com/WCkiROT9Co — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 26, 2022
DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार तुरंत गुरमीत राम रहीम की पैरोल खत्म कर उसे जेल भेजे.
बुधवार को स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया-'कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को रेप और हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सज़ा दी है. क्यों ऐसे खतरनाक शख्स को बार-बार पैरोल दी जा रही है? वो पैरोल में प्रवचन और गाने बनाता है और हरियाणा सरकार के कुछ नेता ताली बजाते हैं, ‘भक्ति’ में लीन है. हरियाणा सरकार तुरन्त गुरमीत की पैरोल खत्म करे'
गुरमीत राम रहीम की पैरोल पर मुख्यमंत्री @MLKhattar जी से 5 सवाल - pic.twitter.com/aHfY6LFdfW — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 27, 2022