Weather News: पहाड़ों से मैदान तक भीषण सर्दी के साथ शीतलहर, कोहरा से भी राहत नहीं, जानें मौसम का ताजा हाल
Weather News: पहाड़ों में बर्फबारी और शीतलहर के कारण पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाती सर्दी पड़ रही है. जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में तापमान शून्य के कई डिग्री नीचे चला गया है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि घाटी में कड़ाके की सर्दी के बीच शीत लहर से थोड़ी राहत मिली है. श्रीनगर में सोमवार की रात तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि उससे एक रात पहले यह शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे था. दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच घना कोहरा: देश की राजधानी दिल्ली में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली के कई इलाकों में ठंड के साथ घना कोहरा छा रहा है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कुछ से लेकर कई हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में और देश के मध्य-पूर्वी हिस्सों से सटे इलाकों में घना कोहरा छाने से रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ.Dense to very dense fog conditions in some to many parts are likely to continue over the plains of Northwest India during the next 4 days, says India Meteorological Department. pic.twitter.com/0P8FiqBGr2— ANI (@ANI) January 3, 2023 पंजाब, हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप जारी: ठंड का सितम पंजाब और हरियाणा में भी जारी है. प्रदेश के कई जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. वहीं, शीतलहर से लोगों का बुरा हाल है. वहीं, पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों के अधिकतर स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. अभी तक इस पंजाब में सबसे ठंडा स्थान भटिंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित: कड़ाके की सर्दी व धुंध से राजस्थान के अनेक इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. बीते सोमवार रात फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार रात फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री नीचे, चुरू में शून्य से नीचे 0.9 डिग्री, संगरिया में 2.4 डिग्री, पिलानी में 2.6 डिग्री, सीकर में 3.0 डिग्री, गंगानगर में 3.7 डिग्री, नागौर में 4.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 4.9 डिग्री, बीकानेर में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.दिल्ली हिट एंड ड्रैग केस: क्या हुआ था उस खौफनाक रात, CCTV फुटेज में दिखी रौंगटे खड़ी करने वाली तस्वीरयूपी में स्कूल बंद: यूपी में भी ठंड का कहर है. राजधानी लखनऊ में शीतलहर का असर बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आज यानी मंगलवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 08 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, मौसम विभाग से शीतलहर की चेतावनी के दृष्टिगत लखनऊ में जिला प्रशासन ने बुधवार, चार जनवरी से सात जनवरी तक सभी सरकारी, निजी और गैर सरकारी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है.भाषा इनपुट के साथ
Weather News: पहाड़ों में बर्फबारी और शीतलहर के कारण पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाती सर्दी पड़ रही है. जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में तापमान शून्य के कई डिग्री नीचे चला गया है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि घाटी में कड़ाके की सर्दी के बीच शीत लहर से थोड़ी राहत मिली है. श्रीनगर में सोमवार की रात तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि उससे एक रात पहले यह शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे था.
दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच घना कोहरा: देश की राजधानी दिल्ली में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली के कई इलाकों में ठंड के साथ घना कोहरा छा रहा है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कुछ से लेकर कई हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में और देश के मध्य-पूर्वी हिस्सों से सटे इलाकों में घना कोहरा छाने से रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ.
पंजाब, हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप जारी: ठंड का सितम पंजाब और हरियाणा में भी जारी है. प्रदेश के कई जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. वहीं, शीतलहर से लोगों का बुरा हाल है. वहीं, पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों के अधिकतर स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. अभी तक इस पंजाब में सबसे ठंडा स्थान भटिंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित: कड़ाके की सर्दी व धुंध से राजस्थान के अनेक इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. बीते सोमवार रात फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार रात फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री नीचे, चुरू में शून्य से नीचे 0.9 डिग्री, संगरिया में 2.4 डिग्री, पिलानी में 2.6 डिग्री, सीकर में 3.0 डिग्री, गंगानगर में 3.7 डिग्री, नागौर में 4.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 4.9 डिग्री, बीकानेर में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यूपी में स्कूल बंद: यूपी में भी ठंड का कहर है. राजधानी लखनऊ में शीतलहर का असर बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आज यानी मंगलवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 08 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, मौसम विभाग से शीतलहर की चेतावनी के दृष्टिगत लखनऊ में जिला प्रशासन ने बुधवार, चार जनवरी से सात जनवरी तक सभी सरकारी, निजी और गैर सरकारी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है.
भाषा इनपुट के साथ