ऋषभ पंत को देखकर लोग अभिनेत्री उर्वशी-उर्वशी, चिल्लाने लगे सामने आया वीडियो
ऋषभ पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल फैंस ने उर्वशी का नाम लेकर क्रिकेटर को किया ट्रोल
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला है। अनुभवी दिनेश कार्तिक को रविवार (23 अक्टूबर) को मेलबर्न में पंत की जगह टीम में शामिल किया गया था। हालांकि पंत इस मैच में नहीं खेल पाएंगे लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को नाम से उनको चिढ़ा रहे हैं।
Live scènes frm @Melbourne #MCG ! The funniest part is @RishabhPant17 is benched and @UrvashiRautela is here n fans r Having fun calling him out???? .#INDvPAK #T20worldcup22 pic.twitter.com/dzCJj1zXBo — frontline warrior (@sportBlooded) October 23, 2022
पंत बाउंड्री पर अर्शदीप सिंह से बात कर रहे थे। तभी फैंस बैक स्टैंड से 'उर्वशी-उर्वशी' के नारे लगाने लगे। फिर वह मुड़े और प्रशंसकों से कुछ कहा और आगे निकल गए। अर्शदीप ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए. अर्शदीप के अलावा हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन बनाए। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। वह अंत तक नाबाद रहे। कोहली ने 53 गेंदों की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए।
उर्वशी कथित तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत की पूर्व प्रेमिका हैं। पिछले दो महीने में दोनों को लेकर काफी खबरें सामने आई हैं। कभी उर्वशी पंत को ताना मारती नजर आईं तो कभी ऋषभ उन्हें जवाब देते नजर आए। पंत के टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के कुछ दिनों बाद उर्वशी भी वहां गई थीं।