Samsung Galaxy A04e स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को 5000 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करेगी, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung ने अपने A सीरीज के अंतर्गत नए स्मार्टफोन Galaxy A04e को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले इस सीरीज में Galaxy A04 और Galaxy A04s स्मार्टफोन पेश किए जा चुके हैं। Galaxy A04e के खासियतों की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा और बड़ी बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy A04e फीचर्स
इसमें 6.5 इंच का फुल HD+ PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है। पावर के लिए फोन में मीडियाटेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर है। फोन एंड्रॉयड 12 पर अधारित One UI Core 4.1 पर काम करता है।
Samsung Galaxy A04e कैमरा
कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस दिया गया है। वही, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को 5000 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करेगी, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy A04e कलर ऑप्शन
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इनमें ब्लू, कॉपर और लाइट ब्लू कलर मौजूद हैं। फिलहाल स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्ध की जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है।