Money Laundering Case: बयान दर्ज कराने दिल्ली कोर्ट पहुंचीं नोरा फतेही, एक्ट्रेस के वकील ने साझा की ये जानकारी

200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही 13 जनवरी को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचीं थी. उनसे पूछताछ की जा रही है कि वो कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में कैसे आईं. साथ ही उन्होंने उनसे कई महंगे तोहफे भी लिये थे.

Money Laundering Case: बयान दर्ज कराने दिल्ली कोर्ट पहुंचीं नोरा फतेही, एक्ट्रेस के वकील ने साझा की ये जानकारी
Money Laundering Case: बयान दर्ज कराने दिल्ली कोर्ट पहुंचीं नोरा फतेही, एक्ट्रेस के वकील ने साझा की ये जानकारी

200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही 13 जनवरी को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचीं थी. उनसे पूछताछ की जा रही है कि वो कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में कैसे आईं. साथ ही उन्होंने उनसे कई महंगे तोहफे भी लिये थे. बताया जा रहा है कि नोरा फतेही ने खुद ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से संपर्क कर अपना बयान दर्ज कराने का आग्रह किया था.

जांच में मदद कर रही हैं नोरा फतेही

नोरा फतेही के वकील वीएस चौहान ने एएनआई को बताया कि, आज मेरी मुवक्किल कोर्ट में पेश हुई थीं और जांच में मदद के लिए मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया. उनका आचरण हमेशा से आज्ञाकारी रहा है क्योंकि उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के साथ-साथ इस देश के कानूनों में अत्यधिक विश्वास है.''

देनदारियों के बावजूद वो मदद कर रही हैं

उनके वकील विक्रम सिंह चौहान ने कहा कि, ''उन्होंने (नोरा फतेही) ने अपने आचरण के माध्यम से बार-बार साबित किया है कि अपनी संविदात्मक देनदारियों के बावजूद वह सुनिश्चित करती हैं कि जब भी आवश्यकता होती है, वह जांच एजेंसियों की सहायता करती हैं.''

नोरा को गिफ्ट की थी BMW कार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर की जांच कर रहा है, जिसमें जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही से लगातार पूछताछ की जा रही हैं. ईडी ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्रियों को अभियुक्तों से लक्जरी कारों के टॉप मॉडल और कई महंगे उपहार मिले हैं. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए), 2002 के तहत जांच में दायर ईडी चार्जशीट के अनुसार, यह खुलासा हुआ कि सुकेश ने दिसंबर 2020 में नोरा फतेही को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी. यह बीएमडब्ल्यू कार-एस सीरीज महबूब खान के नाम से रजिस्टर्ड थी.

पुराने बयान में एक्ट्रेस ने किया था ये खुलासा

नोरा के बयान 13 सितंबर और 14 अक्टूबर को पीएमएलए 2002 की धारा 50 के तहत दर्ज किए गए थे. इस बयान में एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए बुकिंग मिली थी और कार्यक्रम के दौरान सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल द्वारा उन्हें एक गुच्ची बैग और एक आईफोन उपहार में दिया गया था. नोरा ने आगे कहा था कि लीना मारिया पॉल ने अपने पति को फोन किया और स्पीकर पर फोन रखा जहां उन्होंने उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि वे उनके फैन हैं.