मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस को मिली अंतरिम जमानत, 10 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
जैकलीन को 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ही अदालत ने समन किया था। इसके बाद एक्ट्रेस के वकीलों ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए याचिका दायर की थी और अब कोर्ट ने एक्ट्रेस को अंतरिम जमानत दे दी।
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई। आरोपी की जमानत पर जवाब दाखिल करने के लिए ईडी ने कोर्ट से समय मांगा है। इस कारण कोर्ट ने ईडी को समय देते हुए जैकलीन की अंतरिम जमानत 10 नवंबर सुबह 10 बजे तक के लिए बढ़ा दी है। बता दें कि कोर्ट ने ईडी से सभी आरोपियों को चार्जशीट व अन्य दस्तावेज दाखिल करने का निर्देश दिया। पिछली सुनवाई में भी जैकलीन फर्नांडीज कोर्ट में पेश हुई थीं। लेकिन जैकलीन वकील के कपड़ों में कोर्ट पहुंचीं थी, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके।
200 करोड़ मामले में कोर्ट ने भेजा था समन
बता दें कि जैकलीन को 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ही अदालत ने समन किया था। इसके बाद एक्ट्रेस के वकीलों ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए याचिका दायर की थी और अब कोर्ट ने एक्ट्रेस को अंतरिम जमानत दे दी। एडिशनल सेशन जज शैलेंद्र मलिक ने जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा था, तब तक एक्ट्रेस की रेगुलर बेल कोर्ट में पेंडिंग रहेगी। जैकलीन के वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने एक्ट्रेस को 50 हजार रुपये के बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दे दी।
ईडी ने जैकलीन पर लगाए गंभीर आरोप
ईडी ने जांच के बाद अपनी चार्जशीट में लिखा कि सुकेश चंद्रशेखर की आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी होने के बाद भी जैकलीन उससे महंगे गिफ्ट, आभूषण वगैरह लगातार लेती रही थी। उसके बयान से साफ है कि उसने जानबूझकर सुकेश चंद्रशेखर के आपराधिक अतीत को नजरअंदाज किया और उसके साथ पैसों का लेनदेन बरकरार रखा। सिर्फ वही नहीं, बल्कि उसके घरवाले और रिश्तेदार ने आर्थिक तौर पर फायदा उठाया।
पैसों का लालच इतना ज्यादा था कि सुकेश का आपराधिक अतीत उनके लिए कोई मायने नहीं रखता था। बात सिर्फ यही तक नहीं बल्कि जैकलीन ने जो सुकेश से गिफ्ट लिए थे उसको लेकर भी वह अपने बयानों को बार-बार बदलती हैं। जब सबूतों के साथ उसका सामना कराया गया, तब जाकर उसने सच्चाई बताई। लिहाजा अपराध की आय का जानबूझकर कर इस्तेमाल करने के चलते जैकलीन मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी हैं।