Virat Kohli के 71वें शतक के बाद ही शादी करूंगा', फैन ने खाई थी कसम; वेडिंग के दिन मिला 'स्पेशल गिफ्ट'

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन ने कहा था कि वो तब तक शादी नहीं करेगा जब तक विराट कोहली 71वें शतक नहीं बना लेते.

Virat Kohli के 71वें शतक के बाद ही शादी करूंगा', फैन ने खाई थी कसम; वेडिंग के दिन मिला 'स्पेशल गिफ्ट'

Sports News: मैच के दौरान सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देकर फैंस अपने लोकप्रिय खिलाड़ी से मिलने पहुंच जाते हैं. ऐसे ही फैन मूमेंट्स कई बार देखने को मिले हैं. इस बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन ने पिछले साल कहा था कि वो तब तक शादी नहीं करेगा जब तक विराट (Virat Kohli) 71वें शतक नहीं बना लेते. वहीं सितंबर 2022 में उनका ये सपना पूरा हो गया था. 

टी20 फॉर्मेट में जड़ा था शतक 

बता दें कि विराट ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में शतक जड़ दिया. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी था. इस बीच विराट के फैन को भी अपनी शादी करने का मौका मिल गया क्योंकि उनका हीरो अब शतक बना चुका था.

शादी के दिन 74वां शतक

अमन अग्रवाल (Aman Agarwal) नाम के एक शख्स ने अपने शादी की फोटो शेयर की है. उन्होंने आपना वादा पूरा करते हुए विराट के 71वें शतक के बाद शादी की. लेकिन खास बात ये रही की जिस दिन उनकी शादी थी उस दिन विराट ने  74वीं सेंचुरी जड़ी. कैप्शन में यूजर ने लिखा, 'मैंने 71वीं सेंचुरी के लिए कहा था लेकिन उन्होंने मेरे खास दिन पर 74वीं सेंचुरी जड़ी.'

विराट ने तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि हाल ही में ODI मैच में  भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सिरीज अपने नाम की. . इस दौरान फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने 46वां वनडे और कुल 74वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा. विराट कोहली (Virat Kohli) अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सबसे ज्यादा शतक बनाने के रिकॉर्ड से बस तीन सेंचुरी दूर हैं.