Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट, सिर और पीठ समेत कई जगह गंभीर चोटें

Rishabh Pant Accident: दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रेलिंग से टकराने के बाद उनकी कार में आग लग गई। सिर, पीठ और पैर में चोट की बात सामने आ रही है।

Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट, सिर और पीठ समेत कई जगह गंभीर चोटें
ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट, सिर और पीठ समेत कई जगह गंभीर चोटें

नई दिल्ली : टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर मुसीबतों का पहाड़ बनकर टूटा है. हाल ही में जहां उन्हें श्रीलंका के खिलाफ नए साल में होने वाली टी20 और वनडे सीरीज में उन्हें जगह नहीं मिली. वहीं अब खबर सामने आई है कि रुड़की से दिल्ली जाते समय उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया है. जिसके चलते पंत को काफी गंभीर चोटें आईं हैं और वह अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. 

 

राजस्थान क्रॉनिकल को मिली जानकारी के अनुसार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. ऋषभ को पहले रुड़की के सक्षम अस्पताल में भर्ती किया गया. अब उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है.