चितौडगढ़ कि मॉडल शिवांगी ने दिखाया दंगल धारावाहिक क्राइम अलर्ट में अभिनय

जयपुर , फ़िल्मी दुनिया से : अभिनय जगत में भाग्य आजमाने रोज नये चेहरे उतर रहे हैं। बिना किसी तैयारी के। बस इस माया नगरी का मोह उन्हें खींच ला रहा है। इस आजमाइश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तैयारी के साथ इस क्षेत्र में उतर रहे हैं। वे इस इंडस्ट्री में भाग्य आजमाने नहीं कैरियर बनाने आ रहे हैं। उन्ही में से एक है शिवांगी , जिन्होंने राजस्थान क्रॉनिकल कि टीम के साथ वार्ता कि
Q. अभिनय से जुड़ाव कब से हुआ ?
स्कूल टाइम से ही डांस का शोख था, कई डांस कॉम्पिटिशन में हिसा लिया। फिर मॉडलिंग शो का हिसा बनी और अपेक्समी मिस ग्लैमरस लुक ऑफ इंडिया बनी फिर मुझे अपने अंदर वो प्रतिभा दिखी की मैं अभिनय कर सकती हूं तो मेने कई वीडियो साँग में काम किया और दिन प्रतिदिन मेरा अभिनय अच्छा होता गया और मुझे कई अच्छे प्रोडक्शन के साथ काम करने का मोका मिला। और यह मेरा पहला मौका है जिसमे मैने अपना बेस्ट दिया है । अपने पहले एपिसोड में पूरी लगन के साथ कार्य किया है ।
Q. आपका कोई रोल मॉडल ?
सभी की लाइफ में कोई ना कोई रोल मॉडल होता हैं और रोल मॉडल होना भी चाहिए, क्योंकि आपको अपने रोल मॉडल को देख के प्रेरणा मिलती है। माता पिता के बाद मेरी जिंदगी में ऐश्वर्या राय मेरी रोल मॉडल है मैं उन्हें देख के काफी प्रेरित होती हूं।
Q. कोई ड्रीम रोल अभिनय और मॉडलिंग में ?
बात ड्रीम रोल की है तो हर अभिनेत्री का सपना होता है की वह कोई अच्छी फिल्म में मुख्य किरदार निभाने का मोका मिले पर मुजे व्यक्तिगत रूप से ऐसा लगता है की मेरी पर्सनैलिटी पर नेगेटिव रोल ज्यादा सूट करता है