3 ओवर में 30 रन लुटाने के बाद भी बाबर आजम कर रहे हैं हसन अली को सपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में हसन अली ने अपने तीन ओवरों में 30 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके।

3 ओवर में 30 रन लुटाने के बाद भी बाबर आजम कर रहे हैं हसन अली को सपोर्ट
Hasan Ali
Hasan Ali of Pakistan looks on. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र टी-20 मैच 5 अप्रैल को खेला गया जिसमें मेहमान टीम ने तीन विकेट से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच ने टीम के लिए 45 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हसन अली ने अपने तीन ओवरों में 30 रन लुटाए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। मैच में खराब प्रदर्शन के बावजूद बाबर आजम ने उनका समर्थन किया और कहा कि हसन अली अभी मुश्किल समय से गुजर रहे हैं उन्हें फॉर्म में वापस आने के लिए समर्थन की जरूरत है क्योंकि उन्होंने कई मैचों में पाकिस्तान के लिए अहम भूमिका निभाई है।

बाबर आजम ने किया हसन अली का समर्थन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद बाबर आजम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, “हसन अली खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं उन्हें हमारे समर्थन की जरूरत है। हम सभी उन्हें उनका पुराना फॉर्म और आत्मविश्वास हासिल करने में मदद करेंगे।” उन्होंने खिलाड़ियों आगामी टी-20 विश्व कप को लेकर कहा “हम खिलाड़ियों को अवसर देंगे क्योंकि हम आगामी टी-20 विश्व कप के लिए एक संतुलित संयोजन लेकर आये हैं। हमारे पास मेगा इवेंट की तैयारी के लिए अभी समय है और हम मेगा इवेंट के लिए एक अच्छी टीम बनाने में सफल होंगे।”

हसन अली ने टी-20 करियर में अभी तक पाकिस्तान के लिए 49 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 23.15 के औसत से 60 विकेट हासिल किये हैं। हालांकि इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।

उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले जिसमें वह केवल दो ही विकेट हासिल कर सके जबकि वनडे सीरीज में उन्होंने एक मैच खेला जिसमें वह एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए। इसके अलावा पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने के कारण हसन अली को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।