साल 2022-23 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को इन बड़ी टीमों के खिलाफ घर पर खेलनी है सीरीज
पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेली है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल में ही घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेट में सफलतापूर्वक सीरीज का आयोजन करने के साथ बाकी देशों को यह संदेश देने में कामयाब रहे कि उनके देश में खेलना पूरी तरह से सुरक्षित है। जिसके बाद अब साल 2022-23 के सीजन के लिए पाकिस्तानी टीम का पूरा कार्यक्रम सामने आ चुका है।
जिसमें टीम को तीनों ही फॉर्मेट में कई बड़ी सीरीज भी खेलनी है। इसमें पाकिस्तानी टीम का सामना वेस्टइंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ द्विपक्षीय सीरीज में होगा। वहीं इसके अलावा टीम को श्रीलंका में होने वाले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को घर पर 3 मैच की वनडे सीरीज जून 2022 में खेलनी है। वहीं इसके बाद टीम को श्रीलंंका का दौरा करना है जहां पर वह जुलाई महीने में 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके ठीक बाद में एशिया कप का आयोजन किया जाएगा जो टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है।
क्रिकविक के अनुसार इस पूरे कार्यक्रम में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने के बाद नवंबर महीने के आखिर में घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जिसके ठीक बाद में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा 3 वनडे मैच की सीरीज भी घर पर खेलेगी।
ICC से मंजूरी मिलने पर पाकिस्तान चतुष्कोणीय सीरीज का भी हिस्सा बन सकता है
वहीं पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें सीजन के शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज की टीम एकबार फिर से पाकिस्तान का दौरा करेगी जिसमें वह 3 मैचों की टी-20 सीरीज मेजबान टीम के खिलाफ खेलेगी। वहीं पाकिस्तानी टीम के घरेलू सीरीज का अंत न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज के साथ होगा।
बता दें कि PCB अध्यक्ष रमीज राजा इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से चतुष्कोणीय सीरीज के आयोजन को लेकर बात कर रहे हैं। जिसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड की टीम भी शामिल होगी। जिसमें उन्होंने अपने इस विचार को दुबई में हुई ICC की मीटिंग के दौरान व्यक्त किया था।
यहां पर देखिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूरे कार्यक्रम को:
जून 2022 में – वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर 3 वनडे
जुलाई 2022 में – श्रीलंका के दौरे पर 2 टेस्ट और 3 वनडे
अगस्त-सितंबर 2022 – टी-20 एशिया कप (श्रीलंका)
सितंबर 2022 – इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी-20 मैच की सीरीज घर पर
अक्टूबर 2022 – टी-20 वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया में)
नवंबर-दिसंबर 2022 – इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच घर पर
दिसंबर 2022-जनवरी 2023 – न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 वनडे घर पर
जनवरी 2023 – वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20 मैच घर पर
फरवरी-मार्च 2023 – पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)
अप्रैल 2023 – न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 5 टी-20 और 5 वनडे