मुंबई इंडियंस को मिली आईपीएल 2022 में लगातार पांचवीं हार, दो-दो रनआउट MI को पड़े महंगे
पंजाब की तरफ से शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने जड़ा शानदार अर्धशतक।


मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल के 15वें सीजन का 23वां मैच खेला गया। मुकाबले में पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 198 रन बनाए हैं। पंजाब की ओर से शिखर धवन ने सर्वाधिक 70 रन बनाए हैं, वहीं उनके कप्तान मयंक ने भी अच्छी अर्धशतकीय पारी खेली और मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन रोहित की पलटन इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और अंत में उन्हें 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
धवन और मयंक ने खेली पंजाब के लिए शानदार पारी
पंजाब के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। 5 ओवर में ही टीम ने 50 रन पूरे कर लिए। पंजाब ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 6 ओवर में 65 रन बनाए। मयंक ने 32 गेंदों में 52 रन बनाए। मयंक और धवन के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हुई। बेयरस्टो 13 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। लिविंगस्टोन 3 गेंद में 2 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए।
लेकिन अंत के ओवरों में जितेश शर्मा और शाहरुख़ खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 198 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जितेश ने 15 गेंदों में 2 चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन बनाए वहीं शाहरुख खान ने भी 6 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मुंबई की तरफ से बासिल थंपी ने दो विकेट झटके, वहीं उनादकट, बुमराह और मुरुगन अश्विन को एक-एक विकेट मिला।
ब्रेविस और सूर्यकुमार यादव की पारी नहीं दिला सकी मुंबई को जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (28 रन) और इशान किशन (3 रन) ने टीम को तेज शुरुआत दी लेकिन पावरप्ले के अंदर दोनों ओपनर बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। उसके बाद कुछ समय के लिए पंजाब किंग्स की टीम मैच में वापसी करती हुई नजर आई। लेकिन फिर आया राहुल चाहर का एक ओवर जिसमे डेवाल्ड ब्रेविस (49 रन) ने एक चौके और लगातार चार छक्के जड़ते हुए 29 रन लूटे।
जिसके बाद एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मुंबई आसानी से मैच को अपने नाम कर लेगी। लेकिन अंत के ओवरों में पंजाब के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। ब्रेविस के अलावा तिलक वर्मा (36 रन) और सूर्यकुमार यादव (43 रन) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। पंजाब के गेंदबाजों की बात करें तो सबसे सफल ओडियन स्मिथ रहे जिन्होंने 3 ओवर में 30 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए वहीं कगिसो राबड़ा ने दो विकेट झटके वहीं वैभव अरोड़ा को एक विकेट मिला।
इस मैच के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Punjab de shero ka hua roar, apne khel se Bahot Zor se kiya shor