कनाडा में गे पुरुष नहीं कर सकते थे रक्तदान, अब होगा संभव
ओटावा, 29 अप्रैल। कनाडा में 1980 और 90 के दशकों के एचआईवी/एड्स संकट के बाद से गे और बाइसेक्सुअल पुरुषों द्वारा रक्तदान करने को प्रतिबंधित कर दिया गया था. गुरूवार 28 अप्रैल को इस प्रतिबंध को हटा लिया गया.
