उम्मेद बाबा गौशाला में लगाए बर्ड फीडर
उम्मेद बाबा गौशाला के व्यवस्थापक नरसिंह गहलोत ने बताया कि सुमित माहेश्वरी व उनकी टीम द्वारा फ्री बर्ड फीडर इंस्टालेशन सीजन 4 के तहत आमजन के लिए शुभारंभ शनिवार को उम्मेद बाबा गौशाला के संस्थापक संत भंवलाल महाराज के कर कमलू से करवाया।
