पाकिस्तान में बदले राजनीतिक हालात के बावजूद टीम श्रीलंका का दौरा करेगी – PCB ऑफीशियल

पाकिस्तान ने अपने श्रीलंका दौरे को टी-20 एशिया कप बढ़ा दिया है।

पाकिस्तान में बदले राजनीतिक हालात के बावजूद टीम श्रीलंका का दौरा करेगी – PCB ऑफीशियल
Pakistan Team. (Photo Source: Twitter)
Pakistan Team. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान में इस समय राजनीतिक तौर पर पिछले कुछ दिनों में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिसका असर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर भी देखने को मिल रहा है। वहीं अब पाकिस्तान को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां पर वह 2 टेस्ट और वनडे मैचों की सीरीज जुलाई 2022 महीने में खेलेगी जिसकी तारीखों का ऐलान जल्द होने की उम्मीद की जा रही है।

इसके अलावा पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका के अपने दौरे को थोड़ा सा आगे बढ़ाते हुए वहां पर आयोजित होने वाले टी-20 एशिया कप में भी हिस्सा लेगी जो अगस्त-सितंबर महीने में खेला जाएगा। इसी को लेकर PCB ऑफीशियल ने क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए कहा कि, यह सीरीज अपने तय समय पर ही खेली जाएगी जिसमें श्रीलंका क्रिकेट से इसमें किसी तरह के बदलाव को लेकर कोई बात नहीं की गई है।

बता दें कि इस समय श्रीलंका में आर्थिक मंदी का भयावह दौर देखने को मिल रहा जिसमें आम लोगों को वहां पर चीजें खरीदने के लिए काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं PCB ऑफीशियल ने अपने दिए बयान में कहा कि, श्रीलंका में क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी, हमने दौरे में बदलाव को लेकर श्रीलंका से कोई बात नहीं की है जिसके बाद यह सीरीज अपने तय समय पर योजना के अनुसार आयोजित की जाएगी।

वहीं कुछ दिन पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि एशिया क्रिकेट काउंसिल को यह सलाह दी गई कि श्रीलंका में चल रहे मौजूदा हालात को देखते हुए टी-20 एशिया कप का आयोजन किसी और वेन्यू पर कराया जाना चाहिए। जिसको लेकर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने अपने बयान में कहा था कि, इससे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के ऊपर सवालिया निशान खड़े होंगे कि वह एशिया कप का आयोजन कराने में सक्षम नहीं है।

साल 2022 में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की मेजबानी करनी है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज का सफल आयोजन करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी राहत की सांस ली होगी जिसमें 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी-20 मैच की सीरज खेली गई थी। जिससे वहां पर खेल को लेकर एक नई ऊर्जा साफतौर पर देखने को मिली और फैंस के स्टेडियम में आने से भी PCB सभी को एक संदेश देने में भी कामयाब रहा।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले पाकिस्तान को अपने घर पर जून 2022 में वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है, जिसमें 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पिछले साल वेस्टइंडीज की टीम में अचानक कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से इस सीरीज को रीशेड्यूल किया गया था। जिसमें दिसंबर 2021 में दोनों टीमों के बीच में कराची के नेशनल स्टेडियम में 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसे पाकिस्तानी टीम ने 3-0 से अपने नाम किया था।