इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच बन सकते हैं पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी जस्टिन लैंगर

इससे पहले जस्टिन लैंगर ने इन सभी बातों से नकार दिया था।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच बन सकते हैं पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी जस्टिन लैंगर
Australia coach Justin Langer. (Photo by Albert Perez - CA/Cricket Australia via Getty Images)
Australia coach Justin Langer. (Photo by Albert Perez – CA/Cricket Australia via Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से एशेज 2021-22 के खत्म होने के बाद इस्तीफा देने वाले जस्टिन लैंगर को लेकर अब यह खबर सामने आ रही है कि वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच नियुक्त किए जा सकते हैं। इंग्लैंड की टेस्ट टीम इस समय काफी बुरे दौर से गुजरते हुए देखी जा रही है, जिसमें टीम लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।

इसी कारण इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के संस्करण की अंक-तालिका में सबसे निचले पायदान पर स्थित है। जिसमें इस समय टीम के मुख्य कोच की जगह खाली है, जिसमें अब जस्टिन लैंगर को नियुक्त किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड सीरीज को एशेज 2021-22 में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था।

वहीं दूसरे तरफ जस्टिन लैंगर ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया था। जिसके बाद डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार जस्टिन लैंगर ने इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ने को मिले ऑफर पर विचार किया है। जिसमें इससे पहले नासिर हुसैन ने अपने एक बयान में कहा था कि लैंगर एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी जरूरत इस समय इंग्लैंड की टीम में साफ तौर पर दिखती है।

यहां तक की इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी अपने एक बयान में लैंगर को इस पद के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति बताया था। जिसमें इससे पहले यह खबरें सामने निकलकर आई थी कि जस्टिन लैंगर अपनी सीमा में रहना चाहते हैं, जिसमें वह चीजों को अधिक दुविधाजनक नहीं बनाना चाहते हैं। लेकिन अब उन्होंने शायद इसको लेकर अपना मन बदल लिया है।

ECB के मैनेजिंग डायरेक्टर की पोस्ट भी है खाली

ECB इस समय अपने लिए नए मैनेजिंग डायरेक्टर की भी खोज कर रही है, जिसमें एक बार उस व्यक्ति की खोज पूरी होने पर टीम के अगले मुख्य को लेकर कुछ फैसला किया जा सकता है। जिसमें मैनेजिंग डायरेक्टर पद के लिए इस समय मार्कस नोर्थ रॉब की और एड स्मिथ रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। जिसमें इस पद पर जिसकी भी नियुक्ति होती है उसे सबसे पहले यह फैसला करना होगा कि व्हाइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट के लिए क्या अलग-अलग कोच की नियुक्ति करनी है।

जिसमें जस्टिन लैंगर के भी फैसले पर भी सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं कि क्या वह सिर्फ रेड बॉल या लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में इस पद को संभालते हैं या फिर वह तीनों ही फॉर्मेट में टीम के मुख्य कोच बनने का फैसला करते हैं।